Entertainment
सुहागरात की दास्तां पर लिखा वो हिट गाना, 1 भी शब्द नहीं है फूहड

साल 1998 में शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘दिल से’ को लोगों ने खूब प्यार दिया था. इस फिल्म के सभी गाने भी काफी हिट हुए थे. इसी फिल्म का एक गाना जो प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया था. आज भी लोगों का दिल जीत लेता है.