RCB ने 17 साल बाद चेपॉक में CSK को हराया.

Last Updated:March 28, 2025, 23:20 IST
Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की टीम ने बाजी मारी. आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को …और पढ़ें
आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया.
हाइलाइट्स
आरसीबी ने 17 साल बाद चेपॉक में जीता मैच.सीएसके की खराब फील्डिंग, 3 कैच छोड़े.आरसीबी ने 196 रन बनाए, सीएसके लक्ष्य नहीं पा सकी.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की टीम ने बाजी मारी. आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जब आरसीबी बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने 20 ओवर में 196 रन ठोक दिए थे. सीएसके की टीम 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 146 रन ही बना सकी.
आरसीबी के लिए पहले फिल साल्ट ने 16 गेंद में 32 रन और देवदत्त पड्डिकल ने 14 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आरसीबी को शानदार शुरूआत दी. विराट कोहली हालांकि संघर्ष करते दिखे और 30 गेंद में 31 रन ही बना सके. कोहली नौवे ओवर तक 20 गेंद में 14 रन ही बना सके थे जिससे रनगति धीमी हो गई. पारी के 11वें ओवर में उन्होंने हाथ खोलने की कोशिश की. जिसमें उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया.
RCB vs CSK: दीपक हुडा से हो गई बड़ी गलती, भड़के रवींद्र जडेजा, धोनी को भी आया गुस्सा
चेन्नई सुपर किंग्स की खराब फील्डिंग
कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के लिए 51 रन की बढ़िया पारी खेली. हालांकि इस दौरान उनके तीन कैच भी छूटे. सबसे आसान कैच दीपक हुडा ने रवींद्र जडेजा के ओवर में छोड़ा था. पाटीदार की पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. इसके बाद टिम डेविड के आठ गेंद में 22 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल के मैच में सात विकेट पर 196 रन बनाये. बीच के ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन (12) और कृणाल पंड्या (0) सस्ते में आउट हो गए सीएसके के लिए नूर अहमद ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए.
ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही
चेज करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही. सीएसकी टीम ओवर में रन ही बना सकी और यह मैच हार गई. ओपनिंग करने उतरे रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों में 43 रन की अच्छी पारी खेली लेकिन यश दयाल के हाथों आउट हो गए. वहीं, राहुल त्रिपाठी 3 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तीसरे नंबर पर गायकवाड़ 0, चौथे पर आए दीपक हुडा 4 रन ही बना सके. धोनी और रवींद्र जडेजा ने अंत तक बल्लेबाजी की लेकिन मैच नहीं जिता सके. धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए.
हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी
आरसीबी के लिए हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजा. यश दयाल ने 2, लियाम लिविंग्स्टोन ने भी 2 विकेट लिए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिए. क्रुणाल पंड्या ने 2 ओवर में 26 रन दिए.
17 साल बाद आरसीबी ने रचा इतिहास
रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू ने इस जीत के साथ 17 साल बाद इतिहास रचा. दरअसल, आरसीबी ने चेपॉक में 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. इससे पहले आरसीबी ने चेपॉक में आखिरी जीत साल 2008 में ही दर्ज की थी. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से जीत दर्ज की थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 23:14 IST
homecricket
घटिया फील्डिंग.. कैच छोड़े… बुरी तरह हारी CSK, RCB ने 17 साल बाद रचा इतिहास