Sports
RCB players visited Mohammad siraj new house in hydrabad net worth and car collection | दावत के लिए मोहम्मद सिराज के नए घर पहुंचे RCB के खिलाड़ी, पिछले दो साल में ऐसे बदली किस्मत
नई दिल्लीPublished: May 16, 2023 05:46:21 pm
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो वायरल में RCB के खिलाड़ी सिराज को उनके नए घर के लिए बधाइयां देते हुए गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। सिराज का बचपन काफी गरीबी में बिता है। उनके पिता ऑटो चलाते थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 65वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 18 मई को खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीम हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। हैदराबाद RCB के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का होम टाउन है। ऐसे में सिराज ने RCB के साथी खिलाड़ियों को अपने नए निर्मित घर का दौरा कराया।