RCB Probable Retained Players: आरसीबी की टीम के संभावित रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, किनका कटेगा पत्ता

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले तमाम फैंस को अपनी अपनी टीम के रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बारे में जानने की उत्सुकता है. आईपीएल ट्रॉफी जीतने का लंबा इंतजार खत्म करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम नए सीजन शुरुआत आत्मविश्वास के साथ करेगी. विराट कोहली ने आखिरकार ट्रॉफी उठाई जो टीम के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था.
इस सीजन में टीमें अपनी मौजूदा स्क्वॉड से असीमित खिलाड़ियों को रख सकती हैं. यह पिछले सालों से अलग है जब खिलाड़ियों को रखने की सीमा होती थी. सैलरी कैप अभी भी 120 करोड़ रुपये है. हर एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को अपने साथ टीम में रख सकती है. ट्रेडिंग विंडो 4 जून को आईपीएल 2025 के खत्म होते ही खुल गई थी. टीमें नीलामी से एक हफ्ते पहले तक खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं.
पिछले साल के उलट RCB के आईपीएल मिनी-ऑक्शन में अपने स्क्वाड में बदलाव करने की संभावना कम है. आईपीएल 2025 में कुछ महंगे खिलाड़ियों ने प्रदर्शन नहीं किया और रिटेंशन की समय सीमा नजदीक आने के साथ RCB उनसे अलग हो सकती है. इससे कप्तान रजत पाटीदार की टीम पर्स में आईपीएल मिनी ऑक्शन में उतरने से पहले कुछ एक्सट्रा पैसे आ जाएंगे.
लियाम लिविंगस्टोन को निराशाजनक आईपीएल 2025 सीजन के बाद रिलीज किया जा सकता है. उन्हें 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था लेकिन उन्होंने सिर्फ 112 रन बनाए और उनका औसत 16 था. टिम डेविड, जितेश शर्मा, रोमारीओ शेफर्ड, जैकब बेत्थेल, और क्रुणाल पांड्या फ्रेंचाइजी के लिए शानदार रहे. जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2025 में संयुक्त रूप से 39 विकेट लिए. दोनों ही अनुभवी गेंदबाज को RCB की साथ में बनाए रखेगी.
RCB के संभावित रिटेन किए गए खिलाड़ी:
देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, राजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, जैकब बेत्थेल, क्रुणाल पांड्या, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, रोमारीओ शेफर्ड, नुवान थुशारा, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, लुंगी एनगिडी, स्वस्तिक चिकार, स्वप्निल सिंह.
RCB के संभावित रिलीज किए गए खिलाड़ी:
लियाम लिविंगस्टोन, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, रसिख सलाम डार, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह
पर्स में होंगे कितने पैसे
अभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पास 75 लाख रुपये हैं और अगर RCB लिविंगस्टोन, दयाल और रसिख को रिलीज कर देती है, तो उनके पास मिनी-ऑक्शन में खर्च करने के लिए कुल ₹19.75 करोड़ की राशि उपलब्ध हो जाएगी.



