RCB Told To Sign Matt Henry: आरसीबी को चोटिल जोश हेजलवुड के बैकअप के तौर पर न्यूजीलैंड के स्टार को साइन कर सकता है- कुंबले

Last Updated:December 16, 2025, 07:28 IST
RCB Told To Sign Matt Henry: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास इंडियन प्रीमियर लीग 2026 मिनी-ऑक्शन में 16 करोड़ से थोड़ा ज्यादा बजट है. पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले के अनुसार टीम चोटिल जोश हेजलवुड के बैकअप के तौर पर न्यूजीलैंड के स्टार मैट हेनरी को साइन कर सकता है.
आरसीबी को चोटिल जोश हेजलवुड के बैकअप के तौर पर न्यूजीलैंड के स्टार को साइन कर सकता है, कुंबले ने जताई उम्मीद
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही डिफेंडिंग चैंपियन हो लेकिन आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन से पहले टीम के पास अभी भी कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर करना बाकी है. आरसीबी के पास ऑक्शन के लिए सिर्फ 16 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा का बजट है. टीम ने अपने खिताब जीतने वाले स्क्वॉड को छोटा किया है ताकि बड़े बदलावों की बजाय स्मार्ट और टार्गेटेड खिलाड़ियों को जोड़ा जा सके. ऑक्शन पूल से खिलाड़ियों का चयन करने से पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान और जियोस्टार एक्सपर्ट अनिल कुंबले ने सीएनएन-न्यूज18 से खास बातचीत में टीम की रणनीति और फोकस के बारे में अपने विचार साझा किए.
कौन सा गेंदबाज आरसीबी जोश हेजलवुड के बैकअप के तौर पर टार्गेट करेगी?
उन्हें जरूर एक विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश करनी होगी. मुझे थोड़ा हैरानी हुई कि उन्होंने लुंगी एनगिडी को रिलीज कर दिया, क्योंकि वह सिर्फ 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर थे. हालांकि अब भी विकल्प मौजूद हैं. एनरिक नॉर्खिया, मैट हेनरी, जेराल्ड कोएत्जी… इन तीनों में से मुझे लगता है कि नॉर्खिया या मैट हेनरी में से कोई एक थोड़ा महंगा जा सकता है. टीम को अनुभव की जरूरत है और नॉर्खिया और मैट हेनरी दोनों ही वह अनुभव देते हैं.
क्या आरसीबी सुयश शर्मा के साथ जिम्मेदारी बांटने के लिए कोई स्पिनर देखेगी?
अब जब रवि बिश्नोई ऑक्शन में हैं तो आरसीबी उन्हें टार्गेट कर सकती थी. लेकिन मुझे नहीं लगता कि 16 करोड़ में वह मिल पाएंगे, क्योंकि और भी टीमें उन्हें लेना चाहेंगी. राहुल चाहर भी एक विकल्प हैं, लेकिन मुझे शक है कि आरसीबी उन्हें ले पाएगी. ऐसे में कुमार कार्तिकेय एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. वह लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, तेज गेंदबाजी करते हैं, अनुभव भी है, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और रिस्ट स्पिन भी डालते हैं. मुझे लगता है कि मिनी-ऑक्शन में आरसीबी कुमार कार्तिकेय को देख सकती है.
क्या आपको लगता है कि आरसीबी वेंकटेश अय्यर में फिर से दिलचस्पी दिखाएगी?
मुझे लगता है कि वेंकटेश टीम को फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं. आपको बहुत कम ही ऐसे अनुभवी भारतीय इंटरनेशनल आईपीएल खिलाड़ी मिलते हैं. लेफ्ट हैंडर हैं, नंबर 1 से 5 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. आरसीबी जरूर कोशिश करेगी, लेकिन यह कीमत पर निर्भर करेगा क्योंकि उनके पास सिर्फ 16 करोड़ हैं. मुझे लगता है कि उनकी पहली प्राथमिकता तेज गेंदबाजी यूनिट को मजबूत करना होगी. एक भारतीय तेज गेंदबाज का बैकअप भी चाहिए, जो जोश हेजलवुड के साथ हो सके और शायद एक स्पिनर भी. कोई ऐसा जो क्रुणाल और सुयश का बैकअप बन सके.
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 07:28 IST
homecricket
RCB चोटिल हेजलवुड के बैकअप के तौर पर कीवी स्टार को साइन कर सकता है



