घर बैठे पहुंचे राम दरबार, दुनिया में कहीं भी बैठकर ऐसे जलाएं दीपक, करें प्रभु का स्वागत – Virtually lighting diya is possible through the ayodhya ram temple app

नई दिल्ली. प्रभु श्रीराम के दुनियाभर के भक्त राम मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में बिना अयोध्या जाए ही घर बैठे ही शामिल हो सकते हैं और दीया जला सकते हैं. भक्त Sri Mandir नाम के ऐप के जरिए इस पावन समारोह में वर्चुअल तरीके से जुड़ सकते हैं.
ऐप पर दीपोत्सव पहल के हिस्से के रूप में, दुनियाभर के भक्त भगवान राम का पवित्र स्वागत करने के लिए अपने नाम पर 1, 5, 11 या 21 दीयों से अयोध्या को रोशन करते हुए दीया जला सकते हैं. ऐप 18 जनवरी से 24 जनवरी तक राज द्वार मंदिर, अयोध्या में एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव के दौरान 100,000 से ज्यादा दीये रोशन करेगा.
ऐप के अलावा भक्त Sri Mandir की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. यहां आपको Ramotsav नाम का एक सेक्शन मिल जाएगा. इस पर क्लिक करने पर आपको light Diyas in Ayodhya नाम का ऑप्शन मिल जाएगा. यहां क्लिक करने पर आप Light a Diya पर जा सकेंगे. यहां से आप 1, 5, 11 और 21 दीयों आप सेलेक्ट कर पाएंगे. ये दीये प्राचीन राम मंदिर, राज द्वार, अयोध्या में जलाए जाएंगे. इसके लिए शुरुआती कीमत 51 रुपये रखी गई है.
राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है. इस कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी समेत कई मेहमान शामिल होंगे. बाकी आम नागरिक भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने को व्याकुल हैं. लेकिन, 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में केवल वही लोग जा सकेंगे, जिन्हें इसके लिए निमंत्रण मिला हुआ है.
ये भी पढ़ें: सावधान: राम मंदिर में VIP एंट्री के नाम पर चल रहा साइबर स्कैम, मोबाइल पर आए मैसेज तो तुरंत करें डिलीट
फ्रॉड भी हो गए हैं एक्टिव22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp पर ठग एक मैसेज सर्कुलेट कर रहे हैं, जिसमें शुभकामनाओं के साथ एक मैसेज लिखा गया है कि 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए आपको एक VIP पास दिया जाएगा. पास के लिए आपके एक ऐप पहले इंस्टॉल करना होगा. हालांकि, इस सरकार या राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से ऐसा कोई भी VIP पास नहीं जारी किया गया है. लेकिन, ऐसे ऐप्स हैकिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, इन्हें कतई इंस्टॉल न करें.
Tags: Ayodhya Big News, Tech news hindi, Ayodhya
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 06:27 IST