Rajasthan
Read this poem ‘Maa’ by Seema Bhati… | पढ़िए मातृत्व पर कविता
जयपुरPublished: Mar 30, 2023 06:00:47 pm
पढ़िए सीमा भाटी की यह कविता ‘मां’…
पढ़िए मातृत्व पर कविता
मां और मातृत्व के ऊपर सीमा भाटी द्वारा रचित ये कविता बहुत सुंदर तरीके से इस रिश्ते के भावनात्मक पहलू को परिभाषित करती है। किसी ने सच ही कहा है जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि… कवि अपने शब्दों से उन भावनाओं को छू लेता है जिन्हें समझ पाना तो कठिन होता ही है अपितु उन्हें लिख पाना और समझा पाना और भी ज्यादा कठिन होता है। पढ़िए सीमा भाटी रचित कविता और महसूस कीजिए इन भावनाओं को…