Rajasthan
read this poem ‘threads of relationships’ | पढ़िए कविता ‘रिश्तों के धागे’
जयपुरPublished: Apr 06, 2023 05:11:37 pm
जिंदगी में खूबसूरती जिन रंगों से आती है वो है ‘रिश्ते’, हर किसी का जीवन रिश्तों के बिना अधूरा है।
पढ़िए कविता ‘रिश्तों के धागे’
कोई भी रिश्ता बनाना इतना आसान हैं जिस तरह मिट्टी पर मिट्टी लिखना पर उसे निभाना उतना ही मुश्किल है जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना। पढ़िए रिश्तों के धागों पर ऐसी ही यह कविता और महसूस कीजिए इन भावनाओं को