Ready-to-Put Rangoli for Quick Decoration.

Last Updated:October 13, 2025, 10:42 IST
Ready-to-Put Rangoli Diwali: भारत को त्योहारो का देश कहा जाता है. यहाँ हर धर्म की अपनी परंपरा और त्योहार है. दिवाली को हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और खाश त्योहार माना जाता है. हज़ारो साल से इस त्योहार को मनाया जा रहा है. इस दिन सिर्फ़ दिये जलाने की परंपरा ही नहीं बल्कि रंगोली बनाने की परंपरा भी है. इस ऐसे रंगोली की परंपरा तो 5 हज़ार साल से भी पुरानी है. इसे घर के आँगन में और घर के बाहर वाले दरवाज़े के सामने बनाया जाता है. मुंबई की स्नेहल घोगरे की रेडी-टू-पुट रंगोली हाथ से बनाई जाती है और मिनटों में तैयार हो जाती है. यह कामकाजी महिलाओं के लिए दिवाली पर समय बचाने का एक बेहतरीन उपाय है. यह रंगोली सस्ती, टिकाऊ और असली रंगोली जैसा आकर्षक अनुभव देती है.
ख़बरें फटाफट
मुंबई. भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है. दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और खास त्योहार माना जाता है. इस दिन सिर्फ दिये जलाने की परंपरा ही नहीं, बल्कि रंगोली बनाने की परंपरा भी निभाई जाती है. रंगोली की यह परंपरा 5,000 साल पुरानी मानी जाती है और इसे घर के आँगन या मुख्य द्वार के सामने सजाया जाता है.
मुंबई जैसे शहरों में अधिकांश कामकाजी महिलाएँ रंगोली बनाने का पर्याप्त समय नहीं निकाल पाती हैं. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्नेहल घोगरे ने रेडी-टू-पुट रंगोली का व्यवसाय शुरू किया है. यह रंगोली हाथ से बनाई जाती है और बाज़ार में उपलब्ध स्टीकर वाले प्रोडक्ट्स से अलग है, जो इसे एक पारंपरिक और आकर्षक रूप देती है.
खासियत और प्रकार
रेडी-टू-पुट रंगोली में एक प्लास्टिक शीट पर असली रंगोली के डिज़ाइन बनाए जाते हैं. इसे सिर्फ़ जमीन पर रख देने से यह असली रंगोली जैसा रूप ले लेती है.
 छोटे साइज: फूल वाली रंगोली ₹40 में उपलब्ध है.
 बड़े साइज: बड़े साइज के प्रोडक्ट ₹100 से ₹200 तक होते हैं.
 पूरा सेट: पूरे सेट की कीमत ₹500 है.
 इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह 2–3 साल तक इस्तेमाल की जा सकती है, जिससे यह बहुत किफायती साबित होती है.
बनाने का आसान तरीका
 स्नेहल घोगरे ने बताया कि इसे बनाने का तरीका सरल है:
 एक ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट ली जाती है.
 उस पर डिज़ाइन बनाया जाता है और ग्लू लगाकर रंग भरा जाता है.
 कुछ ही मिनटों में रेडी-टू-पुट रंगोली तैयार हो जाती है.
 प्लास्टिक शीट पर से रंगोली झाड़ने में कोई दिक्कत नहीं होती, क्योंकि रंग केवल ग्लू के ऊपर रखा जाता है.
रेडी-टू-पुट रंगोली के लाभ
यह उत्पाद आधुनिक जीवनशैली और पारंपरिक आवश्यकताओं के बीच संतुलन स्थापित करता है:
 समय की बचत: रंगोली बनाने में लगने वाला घंटों का समय मिनटों में बच जाता है.
 आकर्षक रूप: यह हाथ से बनी रंगोली का आकर्षक और पारंपरिक रूप देती है.
 लंबे समय तक इस्तेमाल: यह 2-3 साल तक उपयोग में लाई जा सकती है.
 सस्ती कीमत: विभिन्न साइजों में किफायती कीमत पर उपलब्ध है.
 Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 13, 2025, 10:42 IST
दिवाली की रौनक मिनटों में… रेडी-टू-पुट रंगोली से सजाएँ घर, जानें कैसे
 


