Real estate sector strong despite rising interest rates, demand for home loans increased in three months | ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद रियल एस्टेट सेक्टर मजबूत
जयपुरPublished: Apr 28, 2023 02:56:22 pm
ब्याज दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बावजूद रियल एस्टेट कारोबार मजबूत दिख रहा है।
ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद रियल एस्टेट सेक्टर मजबूत, तीन महीनों में बढ़ी होम लोन की मांग
ब्याज दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बावजूद रियल एस्टेट कारोबार मजबूत दिख रहा है। होम लोन की डिमांड पर ब्याज दरें बढ़ने का कोई असर नहीं हुआ है। क्रेडाई राजस्थान के अनुसार पिछले तीन महीनों में होम लोन की मांग में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अगर एक साल की तुलना करें तो, होम लोन की मांग में करीब 120 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष धीरेन्द्र मदान के मुताबिक कामकाजी युवा लोन लेकर घर खरीदना पसंद कर रहे हैं। होम लोन की दरें न तो ज्यादा महंगी हैं और न ही सस्ती। हालांकि मई 2022 से अब तक आरबीआई ब्याज दरों में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है। इसके चलते होम लोन की औसत दर करीब 9 फीसदी हो गई है, जो एक साल पहले 6.5 फीसदी थी।