Sports
real madrid through on day of no surprises in spanish cup | Spanish Cup: रियल मैड्रिड ने आसान जीत दर्ज कर अंतिम 16 में जगह बनाई
Spanish Cup: रियल मैड्रिड ने चौथी श्रेणी की अरंडिना जैसी कमजोर टीम को 3-1 से हराकर स्पेनिश कप के अंतिम-16 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Spanish Cup: कोपा डेल रे खिताब विजेता मैड्रिड ने शनिवार रात चौथी श्रेणी की अरंडिना को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट के अंतिम-16 के लिए क्वालीफाई कर लिया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक कमजोर प्रतिद्वंदी के खिलाफ खेलते हुए रियल मैड्रिड ने पहले हाफ में संघर्ष किया। ब्रेक तक स्कोर 0-0 की बराबरी पर था। हैरान करने वाली बात ये है कि अरंडिना के खिलाफ 80 प्रतिशत से अधिक समय तक गेंद मैड्रिड के पास थी, बावजूद इसके वे एक भी गोल नहीं दाग पाए।
हालांकि, मैड्रिड ने 54वें मिनट में बढ़त हासिल की। पेनल्टी के जरिए जोसेलु ने टीम के लिए पहला गोल दागा। खास बात यह रही कि टीम ने कुछ सेंकड बाद ही एक और गोल किया। यह गोल ब्राहिम डियाज़ ने 55वें मिनट में किया। ब्राहिम ने मात्र एक मिनट बाद मैड्रिड की बढ़त को दोगुना कर दिया और लगभग मैच अपनी टीम के पक्ष में कर दिया।
अंतिम क्षणों में अरंडिना ने दागा पहला गोल
अंतिम मिनटों में मैड्रिड का तीसरा गोल भी आ गया। यह गोल रोड्रिगो ने बिल्कुल खेल की समाप्ति के समय किया। वहीं, अरंडिना को देर से ही थोड़ी राहत मिली, जब नाचो ने टीम के लिए पहला गोल दागा।