ऑपरेशन सिंदूर का रियल पावर शो! जयपुर में ब्रह्मोस समेत घातक हथियारों की भव्य प्रदर्शनी

Last Updated:January 08, 2026, 21:16 IST
Army Day Parade Jaipur : जयपुर के भवानी निकेतन में ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल ब्रह्मोस, आकाश मिसाइल समेत आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगी, जिससे जनता में सेना के प्रति गर्व और विश्वास बढ़ा. सेना के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस मिसाइल ने अपनी सटीकता, तेज रफ्तार और जबरदस्त मारक क्षमता से दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया था.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. आर्मी डे परेड 2026 से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत से पहले भारतीय सेना ने आम जनता को अपनी सैन्य ताकत से रूबरू कराने के लिए एक भव्य आयोजन किया. राजधानी जयपुर के भवानी निकेतन में सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इस्तेमाल किए गए अत्याधुनिक हथियारों और मिसाइलों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. खास बात यह रही कि देश की सबसे घातक और भरोसेमंद मानी जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल को पहली बार इतने करीब से आम जनता के सामने प्रदर्शित किया गया.
प्रदर्शनी में ब्रह्मोस मिसाइल को ‘टीटी ब्रह्मोस’ के स्वरूप में प्रदर्शित किया गया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस मिसाइल ने अपनी सटीकता, तेज रफ्तार और जबरदस्त मारक क्षमता से दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया था. ब्रह्मोस को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस मिसाइल के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए और इसकी तकनीकी खूबियों के बारे में जानकारी लेते रहे.
आधुनिक हथियारों और तकनीक की प्रदर्शनी
ब्रह्मोस के साथ-साथ प्रदर्शनी में आकाश मिसाइल सिस्टम, कामकाजी ड्रोन, ड्रोन-रोधी तकनीक, मिसाइल लॉन्चिंग सिस्टम और अन्य आधुनिक हथियार भी प्रदर्शित किए गए. ये वही हथियार हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अहम भूमिका निभाई थी. सेना के जवानों ने मौके पर मौजूद लोगों को इन हथियारों की कार्यप्रणाली, उपयोग और रणनीतिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
जनता में भरोसा और गर्व बढ़ाने का उद्देश्यभवानी निकेतन में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल हथियारों का प्रदर्शन करना नहीं था. इसका मकसद आम नागरिकों में भारतीय सेना के प्रति विश्वास, गर्व और जागरूकता को मजबूत करना भी रहा. आर्मी डे से पहले इस तरह का आयोजन यह संदेश देता है कि भारतीय सेना न केवल सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि देशवासियों को अपनी शक्ति और तैयारियों से भी अवगत कराती है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम और छात्रों की भागीदारीप्रदर्शनी स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सेना और प्रशासन की टीमें लगातार व्यवस्था संभालती नजर आईं. बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी प्रदर्शनी देखने पहुंचे. छात्रों ने सेना के हथियारों और तकनीक को करीब से देखा और इसे प्रेरणादायक अनुभव बताया. कई छात्रों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उनमें देश सेवा के प्रति रुचि और सम्मान बढ़ता है.
आर्मी डे परेड से पहले ऐसे और आयोजनसेना के अधिकारियों ने बताया कि आर्मी डे परेड 2026 से पहले इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए सेना की क्षमताओं और उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियारों की यह प्रदर्शनी उसी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके माध्यम से सेना और नागरिकों के बीच जुड़ाव को और मजबूत किया जा रहा है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 21:16 IST
homerajasthan
ऑपरेशन सिंदूर का रियल पावर शो, जयपुर में हथियारों की भव्य प्रदर्शनी!



