realme gt 8 and realme gt 8 pro will come with 7000mah battery 120w fast charging-रियलमी के नए फोन GT 8 Pro की एंट्री जल्द, मिलेगी 7000mAh बैटरी,120W फास्ट चार्जिंग और प्रीमियम डिजाइन

Last Updated:October 21, 2025, 13:47 IST
जानें नया Realme GT 8 Pro भारत में कब लॉन्च होगा. इसमें है बड़ी 7000mAh बैटरी, 144Hz OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 120W फास्ट चार्जिंग और प्रीमियम 8.2mm डिजाइन. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.
Realme GT 8 सीरीज़.
रियलमी ने भारत में अपनी नई GT 8 सीरीज़ लॉन्च करने की घोषणा की है. इस सीरीज़ में दो मॉडल शामिल हैं- Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro. दोनों स्मार्टफोन्स में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है. ये चिपसेट फोन को गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान तेज़ और स्मूद बनाता है.
रियलमी GT 8 Pro को पिछले साल के GT 7 Pro का अपग्रेड कहा जा रहा है. इस नए मॉडल में डिजाइन, बैटरी और कैमरा के मामले में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे यह फोन और भी पावरफुल और प्रीमियम बन गया है.
बैटरी और फास्ट चार्जिंगरियलमी GT 8 Pro में कंपनी ने 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो पहले वाले मॉडल से ज्यादा क्षमता वाली है. ये फोन 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. रियलमी का कहना है कि ये फोन सिर्फ 15 मिनट में 15% तक चार्ज हो सकता है.
इसके अलावा, इसमें बायपास चार्जिंग फीचर भी है, जो गेमिंग या हैवी यूज़ के दौरान फोन को ठंडा रखता है. इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद, फोन की मोटाई सिर्फ 8.20mm है, जिससे यह हाथ में हल्का और स्टाइलिश लगता है.
डिस्प्ले और डिजाइनRealme GT 8 Pro में 6.78-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है. ये स्क्रीन बहुत स्मूद और शार्प विजुअल्स देती है, जिससे गेमिंग और वीडियो देखने का एक्सपीरिएंस शानदार बनता है. इसमें HDR सपोर्ट और हाई ब्राइटनेस लेवल्स भी मिलते हैं, जिससे बाहर धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है.
सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ये फोन रियलमी UI 7 पर चलेगा, जो Android 16 पर बेस्ड है.
कुल मिलाकर Realme GT 8 Pro एक ऐसा स्मार्टफोन है जो पावर, डिजाइन और फास्ट चार्जिंग तीनों में शानदार बैलेंस लाता है. ये फोन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो स्टाइल के साथ परफॉर्मेंस भी चाहते हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 21, 2025, 12:46 IST
hometech
रियलमी के नए फोन GT 8 Pro की एंट्री जल्द, मिलेगी 7000mAh बैटरी,प्रीमियम डिजाइन



