Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15 which is best phone in terms of camera design price and specifications- Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: किसी का कैमरा खास, तो किसी की बैटरी, जानिए कौन-सा फोन है ज्यादा दमदार?

Last Updated:November 11, 2025, 15:05 IST
Realme GT 8 Pro और OnePlus 15 नवंबर में भारत में लॉन्च होने वाले हैं. दोनों चीन में पहले ही आ चुके हैं, दोनो में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है, लेकिन कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी के मामले में कौन बेहतर है? जानिए इन दोनों फ्लैगशिप फोनों की पूरी तुलना…
ख़बरें फटाफट
Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15.
भारत में इस नवंबर Realme GT 8 Pro 5G और OnePlus 15 5G के लॉन्च की तैयारी चल रही है. दोनों कंपनियों ने चीन में पहले ही अपने फोन पेश कर दिए हैं. अब सवाल यह है कि आखिर दोनों में से कौन-सा स्मार्टफोन ज्यादा दमदार साबित होगा? आइए जानते हैं…
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस- दोनों ही स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो इस समय का सबसे फास्ट प्रोसेसर है. इसका मतलब है कि चाहे मल्टीटास्किंग हो या हैवी गेमिंग, दोनों फोन लगभग समान परफॉर्मेंस देंगे.
कैमरा क्वालिटी- रियलमी GT 8 Pro में 50 मेगापिक्सल का Ricoh GR मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 200MP टेलीफोटो लेंस (120x डिजिटल ज़ूम) मिलता है. वहीं, OnePlus 15 में तीन 50MP सेंसर (मेन, अल्ट्रा-वाइड, और टेलीफोटो) दिए गए हैं.
फ्रंट कैमरा दोनों में 32MP का है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फोटो और वीडियो क्वालिटी के मामले में Realme GT 8 Pro थोड़ा बेहतर साबित होता है.
बैटरी और चार्जिंग- Realme GT 8 Pro में 7000mAh की बैटरी है, जबकि OnePlus 15 में 7300mAh की. दोनों ही फोन 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड में दोनों लगभग एक तरह परफॉर्म करते हैं.
गेमिंग परफॉर्मेंस- दोनों स्मार्टफोन गेमिंग के लिए शानदार हैं. Snapdragon 8 Elite Gen 5 और हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले की वजह से स्मूथ गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है.
डिस्प्ले और डिजाइनRealme GT 8 Pro में 6.79-इंच का Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000 निट्स ब्राइटनेस है. वहीं, OnePlus 15 में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी के मामले में Realme GT 8 Pro थोड़ा आगे है.
अगर आप बेहतर डिस्प्ले और कैमरा चाहते हैं तो Realme GT 8 Pro एक शानदार विकल्प हो सकता है. वहीं, OnePlus 15 ज्यादा बड़ी बैटरी और भरोसेमंद सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ आता है. कुल मिलाकर, दोनों ही फोन प्रीमियम सेगमेंट के बेहतरीन ऑप्शनो साबित होंगे.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 11, 2025, 15:05 IST
hometech
Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: जानिए कौन-सा फोन है ज्यादा दमदार?



