World
China preparing for nuclear test, satellite pictures reveal | सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ चीन की बड़ी और चौंका देने वाली योजना का खुलासा, परमाणु परिक्षण की कर रहा है तैयारी

नई दिल्लीPublished: Dec 23, 2023 10:50:32 am
China’s Big And Shocking Plan: हाल ही में चीन की एक बड़ी और चौंका देने वाली योजना का खुलासा हुआ है। क्या है चीन की यह योजना? आइए जानते हैं।
Satellite image of China preparing for nuclear test
चीन अक्सर ही किसी न किसी योजना में लगा रहता है। चीन की योजनाएं ऐसी होती हैं जिनसे दुनिया के ज़्यादातर देशों को आपत्ति होती हैं पर फिर भी चीन पीछे नहीं हटता। चीन गुपचुप तरीके से अपनी योजनाओं पर काम करके उन्हें अंजाम देता है। हाल ही में चीन की इसी तरह की एक योजना का खुलासा हुआ है। चीन की यह योजना बड़ी और चौंका देने वाली है। चीन जल्द ही परमाणु परीक्षण की तैयारी में है।