नेशनल टेलीविजन पर सरेआम उड़ाया था मजाक! अब कैटफाइट पर करीना से पूछा गया सवाल, तो बोलीं- ये बकवास…

नई दिल्ली. बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर दो एक्ट्रेसेस के बीच में कैट फाइट्स के किस्से कहानियां सुनने को मिलते हैं. अक्सर फैंस इनके मुंह से ही सच्चाई जानने के लिए बेताब रहते हैं. एक दौर आया, जब बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेस के बीच में जबरदस्त तनातनी देखने को मिली. दोनों के बीच सालों तक कोल्ड वॉर भी रहा. दोनों के बीच की ये अफवाहें तब शुरू हुईं, जब 2000 के दशक के शुरुआत में दोनों एक कॉन्सर्ट के लिए यात्रा कर रही थी. हालांकि, सालों बाद करीना कपूर खान ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि इस कैटफाइट का पूरा सच क्या है.
एक दौर था जब करीना और प्रियंका चोपड़ा की कैटफाइट बॉलीवुड के सबसे चर्चित मामलों में से एक थी. हालांकि, कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये सिर्फ शाहिद की वजह से हुआ. अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इस मामले का पूरा सच सामने रखा और प्रियंका के साथ अपने रिश्ते का बारे में बात की.
प्रियंका संग कैटफाइट को बताया बकवास
करीना कपूर ने हाल ही में मिड-डे के साथ बातचीत की. इस बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल किया गया, तो एक्ट्रेस ने कहा कि 90 का दशक और 2000 इन सभी चीजों से भरा हुआ था. हर किसी की कैटफाइट हो रही थी. कुछ भी बोल दो और कैटफाइट. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ये सब बकवास था.
‘द बेस्ट’ के लिए थी लड़ाई?
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हालांकि, उस समय हर कोई खुद को प्रूव करना चाहता था. जब करीना से पूछा गया ये कॉम्प्टिशन के लिए था तो उन्होंने कहा- ये सिर्फ ‘द बेस्ट’ बनने के लिए था. हालांकि, उम्र और अनुभव के साथ सब शांत हो गए. उन्होंने कहा कि जब में 30s में पहुंचीं तो मैं बहुत ज्यादा रिलेक्सड हो गई. एक्ट्रेस ने कहा कि हो सकता है शायद ये इसलिए क्योंकि मुझे एक रिश्ता मिल गया और मेरी ऊर्जा को संतुलित हो गईं.
टीवी पर एक-दूसरे पर किया था कटाक्ष
आपको बता दें कि दोनों के बीच की कैटफाइट उन दिनों सामने आई जब दोनों एक्ट्रेस एक-एक कर कॉफी विद करण में पहुंची थीं और एक-दूसरे पर कड़े कटाक्ष किए थे. दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई जब करीना कपूर से इंडस्ट्री में उनके कॉम्पिटिशन के बारे में पूछा गया और एक्ट्रेस ने रानी मुखर्जी को अपना कॉम्पटीशन बताया. लेकिन, जैसे ही करीना से प्रियंका चोपड़ा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि हम एक्टर्स की बात कर रहे हैं. इसके बाद दोनों के बीच का कोल्ड वार सालों तक चला था.
.
Tags: Kareena Kapoor Khan, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 17:29 IST