Realme P-Series स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च, फीचर्स व कीमत जानें

Last Updated:November 19, 2025, 09:46 IST
Realme ने नई P-Series का टीज़र जारी किया है. Geekbench पर RMX5108 मॉडल देखा गया है. इसमें MediaTek Dimensity 7400, 8GB RAM और Android 15 जैसे फीचर्स होने की बात सामने आई है. जानिए कौन सा फोन आने वाला है और कैसे हो सकते हैं इसके फीचर्स…
ख़बरें फटाफट
फोटो: Realme P4 Pro
रियलमी भारत में अपनी P-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने एक नया टीज़र जारी किया है, जिसमें स्क्रीन पर एक बड़ा ‘X’ दिखाई देता है. हालांकि टीज़र ज्यादा जानकारी नहीं देता, लेकिन ये साफ है कि ब्रांड जल्द ही P-सीरीज में एक नया मॉडल जोड़ने वाला है. इसी दौरान एक नया Realme फोन RMX5108 मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर भी दिखाई दिया है, जिससे कयास और तेज हो गए हैं.
Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक RMX5108 मॉडल एक ऑक्टा-कोर MediaTek प्रोसेसर से लैस है, जिसमें चार कोर 2.60GHz और चार 2.00GHz पर चलते हैं. इसके साथ Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है. इन स्पेक्स को देखकर माना जा रहा है कि यह MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट हो सकता है.
लिस्टिंग में फोन में 8GB RAM और Android 15 का सपोर्ट भी दिखता है. हालांकि यह अभी तय नहीं है कि लॉन्च के समय इस फोन का नाम क्या होगा.
Realme P-Series में नया मॉडल आने की तैयारीरियलमी की P-सीरीज में इस समय दो फोन शामिल हैं- Realme P4 और Realme P4 Pro, जिन्हें अगस्त में ₹14,999 और ₹19,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था.
नया टीज़र इशारा देता है कि Realme संभवतः एक ऐसा मॉडल ला रहा है जो P4 से भी नीचे की कीमत में आ सकता है. उम्मीद है कि यह नया फोन इस महीने के आखिर तक भारत में लॉन्च हो जाएगा और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जैसा कि P-सीरीज के पिछले फोनों के साथ हुआ था.
क्या RMX5108 यही नया P-Series फोन है?ये साफ नहीं है कि टीज़र में दिखाया गया फोन और Geekbench पर दिखा RMX5108 एक ही डिवाइस हैं या नहीं. दोनों का टाइमलाइन जरूर मैच करती है, लेकिन आधिकारिक रूप से कुछ पुष्टि नहीं हुई है.
टीज़र में दिख रहा ‘X’ ये भी संकेत दे रहा है कि यह फोन Realme P4x नाम से लॉन्च हो सकता है, जो पहले आए Realme P3x का सक्सेसर होगा.
कैसा था Realme P3x? Realme P3x 5G भारत में ₹13,999 में लॉन्च हुआ था. इसमें 6.72-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट, 6,000mAh बैटरी और 50MP का मेन कैमरा दिया गया था. नया मॉडल इससे बेहतर परफॉर्मेंस और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आ सकता है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 09:46 IST
hometech
Flipkart पर जल्द आएगा नया Realme P सीरीज़ का नया स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन लीक



