घरेलू उत्पाद की बिक्री के लिए मिला प्लेटफॉर्म, दौसा में महिलाएं लहरिया पहनकर पहुंची सावन उत्सव में

पुष्पेंद्र मीना/ दौसा: सावन के महीने में राजस्थान की महिलाएं अलग-अलग अंदाज में नजर आ रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के दौसा जिले के कई स्थानों पर सावन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं लहरिया पहन कर पहुंच रहीं है और सावन उत्सव में भाग ले रही हैं. इस बार सावन उत्सव के कार्यक्रम में दौसा के श्याम बगीची में राखी एवं लाइफस्टाइल एग्जिबिशन लगाई गई है. यहां महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महिलाओं के द्वारा तैयार किए जाने वाले हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई.
महिलाओं ने जमकर की बिक्री महिलाएं अपने घरों में राखी, कुर्ती, ज्वेलरी, बेडशीट, फूड एंड डेकोरेशन सहित अनेक प्रकार के प्रोडक्ट तैयार करती हैं. लेकिन इन महिलाओं को उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दौसा के खंडेलवाल डेवलपमेंट फॉर्म यानी केडीएफ गूंज की तरफ से सावन उत्सव में राखी एवं लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन किया गया ताकि महिलाओं के छोटे व कुटीर उद्योगों को प्लेटफॉर्म मिल सके और इन उद्योगों को बढ़ावा मिलने के साथ प्रोत्साहन भी मिल सके. यहां स्टाल लगाकर वे अपने – अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर रहे है.
सोमवार को महिलाएं करती है भव्य पूजन अर्चन सावन के सोमवार के दिन महिलाएं विशेष कर महादेव जी के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करती नजर आती है. महिलाएं दूर दराज के मंदिरों में पहुंचकर भी अपना व्रत खोलते हैं और घरों से बना पकवान ले जाकर हरियाली की जगह में बैठकर खाती नजर आ रही है. दौसा जिले में कई महादेव जी के मंदिर है जिन पर सोमवार को विशेष महिलाओं की आवाजाई रहती है.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 12:57 IST