10 हज़ार की रेंज वाला Realme फोन मिल रहा है सस्ते दाम पर, कंपनी ने कर दिया है ऐलान, 45W है चार्जिंग
रियलमी अपने ग्राहकों के लिए हर रेंज के फोन लाती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में बजट से लेकर प्रीमियम रेंज के फोन भी मौजूद है. लेकिन जब भी कोई नया फोन लेने जाता है तो चाहता है कि उसपर कोई न कोई ऑफर मिल जाए तो थोड़ी बचत हो जाएगी. अगर आप भी ऐसी ही कुछ चाहते हैं तो कंपनी ने आपकी बात सुन ली है. दरअसल कंपनी अपने दमदार फोन रियलमी नार्जो 70x 5G को ऑफर के साथ उपलब्ध करा रही है. रियलमी.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी नार्जो 70x 5G को कम से कम 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. बताया गया है कि फोन के 4जीबी,128जीबी वेरिएंट पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं फोन के 6जीबी,128जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 1,750 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 8जीबी,128जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 2,250 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल जाएगा.
इसके बाद फोन को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा. वहीं 6जीबी के लिए 11,749 रुपये और 8जीबी के लिए 12,749 रुपये खर्च करने होंगे. अच्छी बात ये है कि अगर आपके पास पुराना फोन है तो उसे बदलकर एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर एडिशनल छूट भी पाई जा सकती है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी फीचर्स…
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!
रियलमी नार्जो 70x 5G में 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, और ये 1,080×2,400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है. ये फोन तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट और दो साल के ओएस अपडेट के साथ एंड्रॉइड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है.
ये फोन 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC के साथ आर्म माली-G57 GPU और 6GB तक रैम के साथ आता है. यह डायनामिक रैम फीचर को भी सपोर्ट करता है.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी
रियलमी ने Realme Narzo 70x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, और इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इसमें बैटरी वार्निंग और चार्जिंग स्टेटस दिखाने वाला मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर है.
पावर के लिए इस फोन में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है. फोन का साइज 165.6×76.1×7.69mm और वजन 188 ग्राम है.
Tags: Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 07:18 IST