मोटोरोला, रेडमी को कड़ी टक्कर देने आ रहा है Realme का तगड़ा गेमिंग फोन, कीमत हुई लीक

रियलमी का गेमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन Realme GT 6T जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग से पहले भारत में डिवाइस की संभावित कीमत का हिंट मिल गया है. बता दें कि रियलमी GT 6T लगभग 2 सालों के इंतजार के बाद भारत में लॉन्च होने वाला पहला GT फोन होगा. आने वाले स्मार्टफोन के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट होने की पुष्टि कर दी गई है, और इसमें 1.5 मिलियन से ज़्यादा का Antutu स्कोर होने का दावा किया गया है.
टिपस्टर अभिषेक यादव के एक लीक रिपोर्ट से पता चला है कि GT 6T की कीमत 31,999 रुपये हो सकती है. उस कीमत पर, Realme GT 6T सेगमेंट के कई टॉप फोन को कड़ी टक्कर देगा, जिसमें मोटो Edge 50 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो+ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
मिलेगी गजब की बैटरीबता दें कि Realme GT 6T, कंपनी के रियलमी GT Neo 6 SE का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद की जा रही है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. आने वाले नए रियलमी फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा रही है. रियलमी GT 6T को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद की जा सकती है.
कैमरे के तौर पर रियलमी GT Neo 6T के पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर होने की भी उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC, IR ब्लास्टर के साथ-साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है.
Tags: Mobile Phone, Realme
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 13:36 IST