Rajasthan
Recipe – Pickle without oil | Recipe -बिना तेल का अचार
जयपुरPublished: Dec 10, 2023 04:08:27 pm
अचार बनाने के लिए तेल की जरूरत नहीं होती, बिना तेल के भी अचार बन सकता है । भारती पाटनी खासतौर पर पत्रिका के पाठकों को बता रही हैं कैसे आपको बता रही हैं कैसे-
Recipe -बिना तेल का अचार
अचार बनाने के लिए तेल की जरूरत नहीं होती, बिना तेल के भी अचार बन सकता है । भारती पाटनी खासतौर पर पत्रिका के पाठकों को बता रही हैं कैसे आपको बता रही हैं कैसे-
सामग्री- विनेगर- 2 कप, पानी- 2 कप, चीनी- 1 कप, नमक- 3 चम्मच, तेजपत्ता- एक, लौंग 4-5, राई 3 चम्मच, गोभी के टुकड़े- 1 कप, गाजर ठीक से गोल कटी हुई – 1 कप, खीरा डाइस में कटा हुआ -1 कप, लहसुन – 6 कली, अदरक के 8- 10 टुकड़े, ताजा हरी मिर्च बारीक वाली 4-5, ताजा लाल मिर्च बारीक वाली 4-5।