सरिस्का में रिकॉर्ड तोड़ भीड़, लेकिन असली ड्रामा दो बाघों के टकराव का… आने वाला समय खतरनाक!

Last Updated:November 24, 2025, 22:51 IST
Sariska Tiger Reserve : सरिस्का टाइगर रिज़र्व में इस साल पर्यटकों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है और बाघों की लगातार सेटिंग देखने को मिल रही है. खासकर टाइगर ST 2304 का पानी में बैठा अनोखा दृश्य पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण बना. बाघों की बढ़ती मूवमेंट से एक महीने में 23 लाख से ज्यादा की आय दर्ज हुई है. वहीं ST 21 युवराज और ST 2304 के बीच टेरिटरी विवाद की आशंका भी बढ़ गई है.
ख़बरें फटाफट
अलवर. जिले का सरिस्का टाइगर रिज़र्व इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. देश विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए सरिस्का पहली पसंद बनता जा रहा है और यहां आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 4471 देसी और 375 विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरिस्का में ज्यादातर पर्यटक सदर गेट से जंगल का भ्रमण कर रहे हैं, जिसकी वजह से यहां लगातार बाघों की सेटिंग देखने को मिल रही है और पर्यटकों में उत्साह साफ दिखाई देता है.
सरिस्का में हाल ही में टाइगर एसटी 2304 एनिकट में भरे पानी में करीब 5 मिनट तक बैठा हुआ नजर आया. इस दौरान वह पानी में उबासी लेते हुए दिखाई दिया और यह पूरा दृश्य पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक रहा. घानका एनिकट के पास पानी पीने आए इस टाइगर को लोगों ने नहाते और उबासी लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया. लगातार बढ़ती बाघों की सेटिंग के कारण सरिस्का में एक महीने के भीतर करीब 23 लाख से अधिक की आय दर्ज की गई है, जिससे वन विभाग भी उत्साहित है.
सरिस्का में पर्यटकों की बढ़ती आवाजाहीअलवर के सरिस्का टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया के भ्रमण के लिए सदर गेट और पहला गेट से सफारी एंट्री दी जा रही है. अधिकांश पर्यटक मुख्यालय स्थित सदर गेट से जंगल में प्रवेश कर बाघों का दीदार कर रहे हैं. इसी बीच युवा बाघ एसटी 2304 सदर रेंज में पहुंच गया है, जो लंबे समय से बाघ एसटी 21 ‘युवराज’ का प्रमुख इलाका माना जाता रहा है. पर्यटकों के लिए यह दृश्य आकर्षण का बड़ा कारण बन रहा है क्योंकि इस रेंज में अब दो ताकतवर बाघों की मौजूदगी देखी जा रही है.
दो बाघों के बीच टेरिटरी विवाद के संकेतअब एसटी 2304 इस रेंज में अपनी मौजूदगी मजबूत कर रहा है, जिससे दोनों बाघों के बीच टेरिटरी को लेकर संघर्ष के हालात बन रहे हैं. माना जा रहा है कि एसटी 21 युवराज और एसटी 2304 के बीच टेरिटरी को लेकर फाइट हुई है. टेरिटरी की इस लड़ाई में ही एसटी 2304 को घाव होने की आशंका जताई जा रही है. करीब एक महीने से सदर रेंज में एसटी 2304 के अचानक ज्यादा घूमते नजर आने से विशेषज्ञ मान रहे हैं कि दोनों टाइगर के बीच टेरिटरी को लेकर संघर्ष की संभावना बढ़ गई है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 22:51 IST
homerajasthan
सरिस्का में रिकॉर्ड तोड़ भीड़, दो बाघों में भयंकर टकराव… आने वाला समय खतरनाक!



