राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, बाड़मेर में पारा पहुंचा 46.5 डिग्री, आज से फिर चलेगी हीट वेव, रहें सावधान – Record breaking heat in Rajasthan temperature crossed 46 degrees in Barmer heat wave to be start again from today be careful
जयपुर. राजस्थान में गर्मी अब अपने पीक की ओर बढ़ने लग गई है. समूचा राजस्थान भीषण गर्मी से जूझ रहा है. शुक्रवार को बाड़मेर में पारा 46.5 डिग्री पहुंच गया. इससे वहां दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हो गए. वहीं फलौदी और चूरू समेत अन्य इलाकों में भी गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. वहां भी तापमापी पारा 45.5 डिग्री के पार हो गया. भीषण गर्मी ने राजस्थान के वाशिंदों को हलकान कर दिया है. वहीं गर्म हवाओं ने थपेड़ों ने जीना मुहाल कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई इलाके सूरज के तेज से तप रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों का तापमान 42 से 46 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. सूबे में पश्चिम से लेकर पूरब तक आसामान से शोले बरस रहे हैं. दिन में बाहर निकलना दूभर हो गया है।. भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण कई शहरों की सड़कों पर सुबह 11 बजे के बाद ही सन्नाटा पसरा जा रहा है. गर्म के लू के थपेड़े शाम को 6 बजे तक चैन नहीं लेने दे रहे हैं.
फलौदी में भी तापमान पहुंचा 46 डिग्रीमौसम विभाग के मुताबिक फलौदी में तापमान 46 डिग्री, धौलपुर में 46.4 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 46.3, जालोर में 46.2, पिलानी में 45.9, जैसलमेर व टोंक के वनस्थली में 45.8, चूरू में 45.7, करौली, बारां के अंता व जोधपुर में 45.5 और श्रीगंगानगर में 45.4 में डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इनके अलावा बीकानेर में 45.2 डूंगरपुर और हनुमानगढ़ के संगरिया में 45.1 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में सबसे कम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 35 डिग्री रहा है.
हीट वेव का एक नया दौर आज से होगा शुरूमौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार हैं. हीट वेव का एक नया दौर आज से शुरू होगा. इसके आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. अजमेर, जयपुर, कोटा जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर सांभागों में 18 मई से 20 मई तक कहीं-कहीं तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 08:06 IST