राजस्थान को शीतलहर से मिलेगी राहत, 26 से पश्चिमी विक्षोभ का असर | Winter Weather in Rajasthan, rajasthan weather update

राजस्थान के कई जिलों का तापमान माइनस से बाहर निकला है और जनजीवन ने राहत की सांस ली है। लेकिन अगले 48 घंटे के भीतर कई जिले कोहरे की चपेट में रहेंगे। वहां घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई जा रही है।
जयपुर
Published: December 21, 2021 01:21:48 pm
जयपुर। राजस्थान में चल रही शीतलहर के बीच रात के तापमान में मंगलवार को हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कई जिलों का तापमान माइनस से बाहर निकला है और जनजीवन ने राहत की सांस ली है। लेकिन अगले 48 घंटे के भीतर राजस्थान के कई जिले कोहरे की चपेट में रहेंगे। वहां घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई जा रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि कोहरा खत्म होते ही पाला पड़ेगा, जिसका जोर दो से तीन दिन तक रह सकता है। उधर, मंगलवार को जयपुर के जोबनेर का तापमान 0.2 डिग्री और फतेहपुर का तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 26 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा, जिसके चलते पाला पड़ने की संभावना प्रबल हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर 26 से 28 दिसंंबर तक रह सकता है, जबकि 23 व 24 दिसंबर को राजस्थान के सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के दौरान पाला भी पड़ने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो इस मौसम में टमाटर, बैंगन, मिर्ची, गोभी की फसलें नष्ट हो जाएगी।
मिलेगी शीतलहर से राहत
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो अगले 48 घंटे के भीतर शीतलहर से राहत मिल जाएगी और तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज होगी। ऐसा होगा, तो रात का तापमान बढ़ जाएगा और सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम केन्द्र की माने तो राज्य के अधिकतर इलाकोंं में मंगलवार से शीतलहर का असर कम होगा और लोगों को राहत मिल सकेगी।
मंगलवार सवेरे तक यूं रहा तापमान
राजस्थान में न्यूनतम तापमान की बात करें तो मंगलवार सवेरे तक कई जगहों के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चूरू 2.4, जयपुर 7.2, भीलवाड़ा 3.3, अलवर 3.6, पिलानी 5.0, सीकर 4.0, कोटा 6.9, बूंदी 6.3, चित्तौड़गढ़ 4.5, डबोक 4.8, जोधपुर 7.0, जैसलमेर 10.0, श्रीगंगानगर 5.3, धौलपुर 4.4,हनुमानगढ़ 3.9, सवाईमाधोपुर 4.8,फतेहपुर 1.3, करौली का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री दर्ज किया गया।
अगली खबर