Rajasthan

Recruitment of Safai Karmacharis on 23820 posts, not everyone will be able to fill the form, these certificates are mandatory for application

सीकर:- सफाई कर्मचारी भर्ती की राहत ताक रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. स्वायत्त शासन विभाग ने सफाई कर्मचारी पद की सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजस्थान में 23820 पदों पर सफाई कर्मियों की भर्ती होगी. भर्ती के लिए नए नियम तय करते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने शुक्रवार को भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी है. विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 23820 पदों के पर भर्ती होगी.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 7 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन दिए जा सकेंगे. खास बात ये है कि इस भर्ती में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्हें किसी भी नगरीय निकाय में ठेके, मस्टररोल या बीट पर एक साल कार्य का अनुभव होगा. इस सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा में आवेदन के अंतिम तिथि 6 नवंबर है.

यह रहेगी भर्ती प्रक्रियाप्राप्त आवेदनों की पहले लॉटरी निकाली जाएगी. लॉटरी में चयनित अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी. सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति 185 निकायों में की जाएगी. आपको बता दें कि कुछ साल पहले सफाई कर्मियों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन वाल्मीकि समाज की ओर से भर्ती में शत प्रतिशत आरक्षण किए जाने के प्रतिरोध के चलते प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. वाल्मीकि समाज के साथ हुए समझौते के बाद राज्य सरकार ने भर्ती के निकायों में एक साल का सफाई कार्य करने वालों को ही पात्रता तय करते हुए विज्ञप्ति जारी की गई है.

ये भी पढ़ें:- क्या आप भी व्रत में खाते हैं सेंधा नमक, जान दीजिए कैसे होता है तैयार? पेट के लिए प्यूरीफायर

आवेदन से पहले यह बातें भी जान लेंइस भर्ती में राजस्थान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे. सफाई कर्मचारी पद के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है. योग्यता के पैमाने में अनुभव को शामिल किया गया है. इसके अलावा सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती के लिए सेनिटेशन (जैसे: सड़क की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई) का 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी होगा. इस संबंध में राज्य के किसी भी नगरीय निकाय से मुख्य अधिकारी, वरिष्ठ प्रबंधक, ठोस कचरा मुख्य प्रबंधक, कार्मिक उपायुक्त, आयुक्त या इस स्तर के अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराते हुए आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी सिर्फ एक नगरीय निकाय के लिए ही आवेदन कर सकेगा. इस भर्ती में 18 से 39 साल आयु तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.

Tags: Job and career, Local18, Sikar news

FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 09:23 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj