एक नहीं, दो पार्ट में रिलीज होगी ‘फौजी’, प्रभास की फिल्म पर आया लेटेस्ट अपडेट, डायरेक्टर ने बताया प्लान

Last Updated:November 15, 2025, 13:36 IST
सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजासाब’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसके बाद वह ‘फौजी’ में नजर आएंगे, जो बड़े स्केल में बन रही है. इस मूवी के डायरेक्शन की जिम्मेदारी हनु राघवपुडी ने संभाली है. अब प्रभास की फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि प्रभास की मूवी ‘फौजी’ एक नहीं, बल्कि दो पार्ट में रिलीज होगी.
बड़े स्केल में बनेगी प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘फौजी’.
नई दिल्ली. ‘फौजी’ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसमें वह वह ‘सीता रामम’ के निर्देशक हनु राघवपुडी के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की घोषणा के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है, क्योंकि इसमें दर्शकों को प्रभास को आजाद हिंद फोर्स के एक सैनिक के रूप में देखने का मौका मिलेगा.
मैत्री मूवी मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर अपनी अगली फिल्म फौजी की घोषणा की है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का दमदार टाइटल पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रभास को एक उग्र और प्रभावशाली लुक में दिखाया गया है, जो इंटरनेट पर तुरंत वायरल हो गया. दिलचस्प बात यह है कि फौजी एक लार्ज स्केल की फिल्म है और निर्देशक हनु राघवपुडी ने पुष्टि की है कि यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी.
दूसरी किस्त में होगी अलग कहानी
निर्देशक हनु राघवपुडी ने कहा, ‘हम इस मूवी में प्रभास की एक दुनिया को दिखा रहे हैं और दूसरा इंस्टॉलमेंट एक अलग आयाम की खोज करेगा. हमारे अतीत में इतना व्यापक कंटेंट है, ऐसी कहानियां जो दुखद रूप से समाप्त हुईं, लेकिन किसी और वास्तविकता में फेयरी टेल जैसी हो सकती थीं. मैंने इसमें कुछ वास्तविक जीवन के अनुभव भी जोड़े हैं, जिन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रेरित किया.’
पीरियड ड्रामा में प्रभास की वापसी
फौजी प्रभास की ‘बाहुबली’ के बाद पीरियड ड्रामा की दुनिया में बड़ी वापसी है. यह मैत्री मूवी मेकर्स की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म कही जा रही है. निर्देशक हनु राघवपुडी ने हमेशा कहा है कि वह इस फिल्म को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सकारात्मक चित्रण मानते हैं, वे नायक जिनकी कहानियां भले ही दुखद रही हों, लेकिन वे असाधारण हैं. उनका मानना है कि बहुत कम फिल्ममेकर्स ने उन्हें नायकों की तरह दिखाया है और यह जरूरी है कि हम उनके जीवन पर प्रेरणादायक फिल्में बनाएं, न कि उन्हें उदास या दुखभरी कहानियों तक सीमित करें.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 15, 2025, 13:36 IST
homeentertainment
एक नहीं, दो पार्ट में रिलीज होगी ‘फौजी’, प्रभास की फिल्म पर आया लेटेस्ट अपडेट



