लाल-नीली बत्ती, सायरन और फर्जी ID… राजस्थान में बड़ा कांड, इस इंस्पेक्टर को देखकर पुलिस भी रह गई दंग!

Last Updated:November 24, 2025, 17:05 IST
Jhalawar Latest News : भवानी मंडी पुलिस ने ऐसे दो युवकों को गिरफ्तार किया जो कार पर लाल–नीली बत्ती और सायरन लगाकर खुद को एमपी पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे थे. पुलिस ने कार से फर्जी पहचान पत्र, बत्तियां और सायरन जब्त कर लिया. आरोपियों से पूछताछ में फर्जी नेटवर्क या किसी संगठित गिरोह की सम्भावना पर भी जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है क्योंकि फर्जी पुलिसकर्मी आम जनता के लिए खतरा बन सकते हैं.
झालावाड़. भवानी मंडी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर इलाके में धौंस जमाते घूम रहे थे. आरोपी अपनी कार पर लाल–नीली बत्तियां लगाकर सड़कों पर चलते थे और खुद को मध्य प्रदेश पुलिस के यातायात विभाग का इंचार्ज बताकर लोगों को गुमराह करते थे. पुलिस ने इनकी हरकतों का संज्ञान लिया और एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो युवकों को दबोच लिया.
पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों को कुछ दिनों से शक था कि एक कार पर पुलिस सायरन और लाल–नीली बत्ती लगाकर दो युवक बेतरतीब तरीके से घूमते हैं. वे सड़क पर वाहनों को रोकते, पूछताछ करते और खुद को एमपी पुलिस का अधिकारी बताकर प्रभाव जमाते थे. सूचना भवानी मंडी थाना पुलिस तक पहुंची और टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया.
कार पर लगी बत्तियां, सायरन और फर्जी पहचान पत्र बरामदपुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पुलिस की वर्दी नहीं पहनते थे, लेकिन कार को इस तरह तैयार कर रखा था कि वह बिल्कुल सरकारी वाहन जैसी दिखे. वाहन पर लाल–नीली बत्ती लगी हुई थी और अंदर सायरन भी लगा था, जिसे देखकर आम लोग उन्हें असल पुलिस अधिकारी समझ लेते थे. पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है और उसमें लगे सभी गैरकानूनी उपकरणों को हटाया जा रहा है..
आरोपियों से गहन पूछताछ, फर्जी नेटवर्क की भी जांचपुलिस को संदेह है कि आरोपियों के पीछे कोई बड़ा फर्जी नेटवर्क हो सकता है या ये किसी संगठित गिरोह के लिए काम कर रहे हों. फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उनके मोबाइल, सोशल मीडिया अकाउंट व संपर्कों की जांच की जा रही है. भवानी मंडी थाना पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है, क्योंकि फर्जी पुलिसकर्मी आम लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं और असली पुलिस की छवि को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jhalawar,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 17:05 IST
homecrime
लाल-नीली बत्ती, सायरन और फर्जी ID… इस इंस्पेक्टर को देखकर पुलिस भी रह गई दंग!



