Entertainment
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का सीक्रेट हुआ लीक, लव स्टोरी वाली सच्चाई आई सामने | Vicky Kaushal and Katrina Kaif’s secret leaked, truth about love story came out

विक्की कौशल ने बताया लव का सीक्रेट
विक्की (Vicky Kaushal) हाल ही में स्ट्रीमिंग चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के छठे सीजन में दिखाई दिए। एक्टर ने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया , “यह सिर्फ ऐसा था जैसे दो लोगों ने मुलाकात कर एक-दूसरे में एक कनेक्शन ढूंढा हो। हम मिलते रहे जैसे कि दोनों में कोई संबंध है। हम इसे अगले स्तर पर नहीं ले गए, हमें बस यही लगा कि ठीक है, यह बिना प्रयास के हो रहा है। यह बिल्कुल स्वाभाविक रूप से सही लग रहा था और ऐसा ही हुआ।”