Rajasthan
सोशल मीडिया पर रील का शौक पड़ा भारी, सड़क पर हुआ बड़ा हादसा!
December 02, 2024, 13:03 ISTpali NEWS18HINDI
बदलते समय के साथ लोग सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को लेकर काफी सजग हैं वहीं हर कोई तरह-तरह की रील बनाकर फेमस होना चाहता है. फेमस होने की चाहत में लोग कई बार इस तरह की रील बनाने के लिए खुद और आस-पास के लोगों का जीवन भी संकट में डाल सकता है. हालिया घटना में राजस्थान के गुडा खाराबेरा सड़क पर रील बनाने के चक्कर में एक ट्रेेक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते वह सड़क के नीचे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा.