रीमा सेन की बायोग्राफी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में सफर और उपलब्धियां.

Last Updated:October 29, 2025, 04:06 IST
Reema Sen Birthday: रीमा सेन ने साउथ इंडस्ट्री में ‘चित्रम’, ‘मिन्नाले’ जैसी हिट फिल्मों से पहचान बनाई, बॉलीवुड में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में भी सराही गईं. वे अब शिव करन सिंह संग खुशहाल जीवन जी रही हैं.
ख़बरें फटाफट

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रीमा सेन आज भी अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने छोटे पर्दे और विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत की और जल्दी ही फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई. बॉलीवुड में उन्हें कुछ हिट फिल्में मिलीं, लेकिन असली पहचान साउथ इंडस्ट्री से मिली. तेलुगू और तमिल फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी ने उन्हें सुपरहिट स्टार बना दिया और दर्शकों के दिलों में एक खास जगह दी.
रीमा सेन का जन्म 29 अक्टूबर 1981 को कोलकाता में हुआ. बचपन से ही उनकी रुचि एक्टिंग में थी. उन्होंने कोलकाता के सेंट थॉमस स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. स्कूल खत्म होने के बाद उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया, जहां रीमा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की.
टीवी विज्ञापन से शुरुआतमॉडलिंग के दौरान रीमा ने कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम किया. इस अनुभव ने उन्हें कैमरे के सामने सहज बना दिया और फिल्मों में आने का आत्मविश्वास दिया. उनका पहला म्यूजिक वीडियो और कई टीवी विज्ञापन उनके शुरुआती करियर के अहम हिस्से थे. जल्द ही उन्हें साउथ इंडस्ट्री से ऑफर मिला और उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘चित्रम’ से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और रीमा को फिल्म समीक्षकों और दर्शकों की सराहना मिली. इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता उदय किरण के साथ काम किया और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
आर माधवन संग जमी थी केमिस्ट्रीतेलुगू फिल्मों में सफलता के बाद रीमा ने तमिल फिल्म ‘मिन्नाले’ में काम किया. इसमें अभिनेता आर. माधवन के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. साउथ इंडस्ट्री में उनकी सफलता ने साबित कर दिया कि रीमा सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों में भी बड़ी स्टार बन सकती हैं.
इन फिल्मों में भी किया कामइसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘रेंडू’, ‘थिमिरु’ और ‘वल्लावन’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया, जो उनके करियर के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं.
बॉलीवुड पारीबॉलीवुड में रीमा सेन का पहला प्रोजेक्ट ‘हम हो गए आपके’ था, जिसमें उन्होंने फरदीन खान के साथ काम किया. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने ‘जाल: द ट्रैप’, ‘मालामाल वीकली’, ‘आक्रोश’ जैसी फिल्मों में काम किया. इनमें से ‘मालामाल वीकली’ और अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ उनके करियर में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुईं. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ काम किया और अपने रोल को दमदार तरीके से निभाया.
कौन हैं रीमा सेन के पति2012 में रीमा सेन ने बिजनेसमैन शिव करन सिंह से शादी की. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और परिवार पर ध्यान देना शुरू किया. 2013 में उन्होंने अपने पुत्र रुद्रवीर का स्वागत किया. आज रीमा अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं और फिल्मों से दूर ही लाइमलाइट का आनंद ले रही हैं.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 29, 2025, 04:06 IST
homeentertainment
माधवन की हीरोइन, खूबसूरती का नहीं कोई मुकाबला, शादी कर कुर्बान किया करियर



