Reet 2021 paper leak : jda action on accused ramkripal meena school | Reet Paper Leak : आरोपी के तीन मंजिला कॉलेज पर चला बुलडोजर, बिल्डिंग धराशायी, देखें वीडियो

जेडीए ने गोपालपुरा बायपास स्थित जगन्नाथपुरी कॉलोनी में बने एसएस कॉलेज एवं एसएस पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग पर चलाया बुल्डोजर
जयपुर
Published: February 01, 2022 06:11:28 pm
जयपुर। शिक्षा संकुल में स्ट्रांग रूम से रीट पेपर चुराने वाले को-ऑर्डिनेटर रामकृपाल मीणा के जयपुर स्थित गोपालपुरा में सरकारी भूमि पर ही तीन मंजिला कॉलेज भवन पर जेडीए ने बड़ी कार्रवाई की। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने गोपालपुरा बायपास स्थित जगन्नाथ पुरी कॉलोनी में बने एसएस कॉलेज एवं एसएस पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग पर बुल्डोजर चलाया।

रामकृपाल ने यहां 5916 वर्ग फीट में तीन मंजिला इमारत बना ली थी। इसमें कई साल से एसएस कॉलेज और एसएस पब्लिक स्कूल का संचालन कर रहा था। यह जमीन जेडीए स्वामित्व की है। इससे पहले जोन पांच की राजस्व, तकनीकी और प्रवर्तन शाखा ने मौका निरीक्षण किया था।
जेडीए ने सबसे पहले स्कूल के सामने बने सरकारी जमीन पर स्कूल के सामने बने करीब एक हजार वर्ग गज के ग्राउंड व यहां बने कमरों और अन्य निर्माणों को ध्वस्त किया। यहां जेडीए संपत्ति का बोर्ड लगा दिया। वहीं चार मंजिल की स्कूल व कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग को खाली कराने के साथ ही तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की।
यहीं पर निवास
रामकृपाल का निजी निवास भी इस कॉलेज में है। जेडीए दस्ते ने कार्रवाई से पहले स्कूल व कॉलेज खाली करने का नोटिस दिया था। हालांकि जेडीए दस्ते ने ही मजदूर लगाकर कॉलेज व स्कूल के अंदर से सामान को बाहर निकलवाया।
दो दिन तक रह सकती है जारी कार्रवाई
जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि कार्रवाई दो दिन तक जारी रह सकती है। जब तक अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त नहीं किया जाएगा, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी।
अगली खबर