REET 2021 rajasthan 32000 posts of primary and upper primary teacher notification release

REET 2021 : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने रीट 2021 में शामिल हुए युवाओं को नए साल पर बड़ी खुशखबरी दी है. राजस्थान सरकार ने रीट 2021 के लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 32000
शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. राजस्थान में शिक्षक भर्ती के इस विज्ञापन का काफी समय से इंतजार हो रहा था. नोटिस के अनुसार, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020-21 में पास हुए उम्मीदवार 10 जनवरी 2022 से शिक्षक पदों के लिए आवेदन का सकेंगे.
कार्यालय निदेशक, बीकानेर की ओर से जारी शिक्षक भर्ती विज्ञापन में कहा गया है, प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2021-2022 के अंतर्गत अध्यापकों के 32000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. जिसके अंतर्गत प्राथमिक ओर उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक, सामान्य एवं विशेष शिक्षा के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
कैसे करना है आवेदन
राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021-22 के लिए उम्मीदवार 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ या SSO ID के माध्यम से कर सकेंगे. विस्तृत विज्ञापन और जिलेवार पदों का विवरण विभाग की वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in/elementary उपलब्ध होगा. नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे.
आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के ओबीसी, एमबीसी और राज्य के बाहर के समस्त वर्ग के उम्मीदवार- 100 रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी, एमबीसी और इडब्लूएस- 70 रुपये
समस्त विशेष योग्यजन, राजस्थान के एससी और एसटी, सहरिया वर्ग- 60 रुपये
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri 2022: 10वीं,12वीं और ग्रेजुएशन पास के लिए निकली बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन
Sarkari Naukri 2022: पुलिस विभाग में नए साल की ये है टॉप 5 नौकरियां, जल्द करें अप्लाई
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government teacher job, REET exam, Teacher job