REET 2021 REET 50000 Gehlotji trending on Twitter candidates demand increase in posts

REET 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, REET के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने 50,000 शिक्षकों की भर्ती की मांग तेज कर दी है. इसके लिए मंगलवार को उम्मीदवारों ने ट्विटर पर #REET_50000_गहलोतजी के साथ तकरीबन 5 लाख ट्वीट और रिट्वीट किए.
गौरतलब है कि 26 सितंबर 2021 को आयोजित REET 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवार पिछले 1 महीने से पदों की संख्या 31000 से बढ़ाकर 50000 करने की मांग कर रहे हैं. नियुक्ति को लेकर कई बार उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
अब आज यानी 21 दिसंबर को लाखों उम्मीदवारों ने #REET_50000_गहलोतजी के साथ ट्वीट कर इसकी मांग की. इस मौके पर कई रचनात्मक ट्वीट्स और मीम्स शेयर किए गए. कुछ ही समय में यह हैशटैग ट्विटर में टॉप ट्रेंड्स में आ गया. जिसके बाद लोग इसका स्क्रीन स्क्रीनशॉट भी शेयर करने लगे.
यह भी पढ़ें –
GATE Exam 2022 Date: Gate 2022 परीक्षा की तिथि घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Sarkari Naukri Result 2021: ग्रेजुएशन पास के लिए निकली क्लर्क की नौकरियां, आज से करें आवेदन
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Government teacher job, REET exam