REET 2022 Result: RBSE ने जारी किया रीट 2022 का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
REET 2022 Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, RBSE ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, REET 2022 का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. रिज़ल्ट आज शाम पांच बजे के क़रीब जारी किया गया. जिसके बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. जारी नतीजों के अनुसार लेवल 1 परीक्षा में कुल 203609 उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. वहीं इस परीक्षा में कुल 3,20,014 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
इसके अलावा लेवल 2 की परीक्षा में कुल 11,55,904 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. जिनमें से 6,03,228 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. इस तरह लेवल 1 परीक्षा का पास प्रतिशत 63.63 फीसदी रहा. वहीं लेवल 2 का पास प्रतिशत 52.19 फीसदी रहा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
अब मुख्य पृष्ठ पर दिए गए, ‘ Click to view REET Result-2022’ की लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें-
UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में 12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू, होगी अच्छी सैलरी
UPSC Mobile App: UPSC ने लॉन्च किया ये नया ऐप, अब मोबाइल पर मिलेगी नौकरी से लेकर तमाम जानकारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government teacher job, REET exam
FIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 17:40 IST