Huge Piece Of Sun Breaks Off, Scientists Stunned | सूरज में पैदा हुई दरार, टूटकर अलग हो गया विशाल हिस्सा
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 01:19:41 am
अंतरिक्ष में हलचल : पहली बार इस तरह की घटना, बवंडर की तरह सूर्य की परिक्रमा। कारणों और प्रभावों का पता लगाने के लिए विश्लेषण में जुटे वैज्ञानिक।
सूरज में पैदा हुई दरार, टूटकर अलग हो गया विशाल हिस्सा
लंदन. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सूरज में पैदा हुई दरार से इसका विशाल हिस्सा टूटकर अलग हो गया है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने सूरज के टूटने की यह घटना देखी। इससे वैज्ञानिक हैरान और चिंतित हैं। टूटा हुआ हिस्सा अब भी सूरज के चारों ओर चक्कर लगा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने अंतरिक्ष में भंवर जैसी ऐसी घटना पहली बार देखी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, टूटा हुआ टुकड़ा बवंडर की तरह सूरज के उत्तरी ध्रुव की परिक्रमा कर रहा है। स्पेसवेदर.कॉम की रिपोर्ट में बताया गया कि मंगलवार को सूरज की हलचल के कारण प्रशांत महासागर में शॉर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट हुआ था। कोलोराडो के नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च के उप निदेशक स्कॉट मैकिन्टोश का कहना है कि हर सौर चक्र में एक बार सूरज के 55 डिग्री लैटिट्यूड में कोई अजीब हलचल होना असामान्य बात नहीं है। फिर भी वैज्ञानिक घटना के विश्लेषण में जुटे हैं, ताकि इसके कारणों और प्रभावों का पता लगाया जा सके।