REET 2024 लेवल 1, 2 आंसर की reet2024.co.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

Last Updated:March 20, 2025, 09:03 IST
RBSE जल्द ही REET 2024 की आंसर की जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक reet2024.co.in के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
REET 2024 Level 1 2 आंसर की जल्द जारी होने वाली है.
हाइलाइट्स
REET 2024 की आंसर की जल्द जारी होगी.उम्मीदवार reet2024.co.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.परीक्षा में 13,77,256 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
REET 2024 Answer Key: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2024 के लेवल-1 और लेवल-2 परीक्षा की आंसर की जल्द जारी की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://reet2024.co.in/ के जरिए भी रीट 2024 लेवल 1 और लेवल 2 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं. इससे पहले बोर्ड ने रीट 2024 के लेवल 1 और लेवल 2 के पेपर बुधवार रात 8 बजे अपलोड कर दिए हैं. बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी दी कि परीक्षा की आंसर-की जल्द ही जारी की जाएगी. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे.
रीट परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की संख्याREET-2024 परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में किया गया था. इस परीक्षा में कुल 13,77,256 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से लेवल-1 के लिए कुल 4,06,953 उम्मीदवार और लेवल-2 के लिए कुल 9,70,303 उम्मीदवार शामिल हुए. रीट 2024 परीक्षा के लिए कुल 15,44,518 आवेदन प्राप्त हुए थे.
उम्मीदवार नवीनतम अपडेट और आंसर-की जारी होने की सूचना के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को बीच-बीच में देखते रहे हैं.
ये भी पढ़ें…नवोदय विद्यालय JNVST कक्षा 6 का एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, इस दिन होगी परीक्षा, जानें एग्जाम पैटर्नइनकम टैक्स में बिना परीक्षा नौकरी का मौका, बस करना है ये काम, 81000 मिलेगी सैलरी
First Published :
March 20, 2025, 09:03 IST
homecareer
REET 2024 लेवल 1, 2 आंसर की reet2024.co.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड