REET 2024 : रीट परीक्षा की आंसर-की reet2024.co.in पर जारी, 31 मार्च तक दर्ज करें आपत्ति

Last Updated:March 25, 2025, 17:47 IST
REET 2024 : राजस्थान रीट 2024 लेवल-1 और लेवल-2 का रिजल्ट जारी हो गया है. रीट 2024 लेवल-1 और लेवल-2 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की गई थी.
REET 2024 : रीट परीक्षा में 13 लाख 77 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
हाइलाइट्स
REET 2024 की आंसर-की reet2024.co.in पर जारी.आपत्ति 31 मार्च तक ऑनलाइन दर्ज करें.प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति के लिए 300 रुपये फीस.
REET 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर चेक और डाउनलोड किया जा सकता है. बोर्ड ने रीट लेवल-1 और लेवल-2 दोनों की आंसर-की जारी की है. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति 31 मार्च तक ऑनलाइन दर्ज की जा सकती ह. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति के लिए 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. आपत्ति दर्ज करने के साथ प्रमाणिक पुस्तक के प्रमाण भी लगाने होंगे. पुस्तक स्टैंडर्ड और और ऑथेंटिक होनी चाहिए.
रीट 2024 लेवल-1 और लेवल-2 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 13 लाख 77 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. लेवल-1 परीक्षा में चार लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के लिए नौ लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे.
REET 2024 : ऐसे डाउनलोड करें रीट आंसर-की
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं.
आंसर-की लिंक खोजें: वेबसाइट के होमपेज पर रीट आंसर-की लेवल-1/लेवल-2 लिंक मिलेगा.
लिंक पर क्लिक करें : आंसर-की लिंक पर क्लिक करने पर पीडीएफ फाइल खुलेगी.
आंसर-की चेक करें: पीडीएफ फाइल में अपने आंसर चेक करें.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 17:47 IST
homecareer
रीट परीक्षा की आंसर-की reet2024.co.in पर जारी, 31 मार्च तक दर्ज करें आपत्ति