REET 2024: जोधपुर में सामाजिक संगठनों ने की पहल, अभ्यर्थियों के लिए की फ्री आवास और भोजन की व्यवस्था

Last Updated:February 27, 2025, 13:12 IST
Jodhpur News: जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रीट परीक्षा देने आए छात्रों के लिए शहर में अलग-अलग जगह व्यवस्थाएं की हैं. जिनमें समाज द्वारा छात्रों को कई जगह निशुल्क रुकने और भोजन पानी जैसी व्यवस्थाएं की गई …और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
REET 2024 के लिए जोधपुर में फ्री आवास और भोजन की व्यवस्था की गई.राजपुरोहित समाज ने जोधपुर में फ्री ठहरने और खाने की व्यवस्था की.मारवाड़ राजपूत सभा ने पावटा में फ्री आवास और भोजन की व्यवस्था की.
जोधपुर:- जिले में आयोजित रीट परीक्षा (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) के दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शहर में अलग-अलग जगहों पर विशेष व्यवस्थाएं की हैं. इन संगठनों ने न केवल फ्री भोजन और आवास की व्यवस्था की है, बल्कि प्रमुख स्थानों पर सहायता केंद्र भी स्थापित किए हैं, ताकि बाहरी जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इन सामाजिक संगठनों के द्वारा की गई परीक्षार्थियों की सहायता के लिए ये व्यवस्थाएं, न केवल उनकी कठिनाइयों को कम करेंगी, बल्कि उन्हें मानसिक संबल भी प्रदान करेंगी, जिससे वे अपनी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. तो आइए जानते हैं, किस समाज ने कहां-कहां व्यवस्थाएं की हैं छात्रों के लिए
राजपुरोहित समाज ने की ये व्यवस्थाआपको बता दें, राजपुरोहित समाज ने जोधपुर शहर में परीक्षा देने वाले अपने समाज के अभ्यर्थियों के लिए ठहरने और खाने की निशुल्क व्यवस्था की है. वहीं समाज के विभिन्न छात्रावासों और संगठनों ने इस पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई है. अभ्यर्थी राजपुरोहित छात्रावास, सरदारपुरा, जोधपुर में व्यवस्थापकों से संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
श्री घांची महासभा ने बगेची में की व्यवस्थावहीं श्री घांची महासभा ने पांचवीं रोड स्थित बगेची में समाज के अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क ठहरने और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई है. महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी और केसी भाटी के अनुसार, परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी होने पर भी महासभा मदद करेगी.
मारवाड़ राजपूत सभा ने सभा भवन में की व्यवस्थाइसके अलावा मारवाड़ राजपूत सभा ने पावटा स्थित सभा भवन में समाज के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की है. सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि परीक्षार्थियों को शहर की भौगोलिक स्थिति और परिवहन संबंधी गाइडलाइन भी दी जाएगी, ताकि वे आसानी से अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें.
विश्नोई समाज ने पावटा के सामने की व्यवस्थाविश्नोई समाज ने रातानाडा स्थित श्री विश्नोई धर्मशाला, पावटा और एम्स के सामने परीक्षार्थियों के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की है, जिससे दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थी आराम से परीक्षा की तैयारी कर सकें.
माहेश्वरी समाज ने ऑनलाइन की व्यवस्थामाहेश्वरी समाज ने भी समाज के रातानाडा और सिबांची गेट भवन में अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू की है, जिससे समय पर रहने की जगह मिल सके.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 13:12 IST
homecareer
जोधपुर में रीट एग्जाम देने आए छात्रों के लिए समाज ने की फ्री में ये व्यवस्था!