REET 2024 : जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था बनी पुलिस के लिए चुनौती, 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाए, पढ़ें Live Updates

Last Updated:February 27, 2025, 11:47 IST
Jaipur News : REET के चलते राजधानी जयपुर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़ के लिए ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू करना पुलिस के लिए चुनौती भरा काम हो गया है. इसके लिए जयपुर शहर में चार अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. परीक्ष…और पढ़ें
REET अभ्यर्थियों के लिए जयपुर के चारों कोनों पर चार अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं.
हाइलाइट्स
REET परीक्षा के लिए जयपुर में ट्रैफिक चुनौती.चार अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए.परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होगी.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में आज और कल होने वाली रीट परीक्षा को देखते हुए जयपुर पुलिस के लिए ट्रैफिक व्यवस्था चुनौती बन गई है. जयपुर में अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए शहर के चारों कोनो में चार अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. वहीं 26 फरवरी की रात से 28 फरवरी की रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. इस परीक्षा में 14 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. राजस्थान के सभी 41 जिलों में हो रही 1723 केन्द्रों पर हो रही इस परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है. यह परीक्षा आज दो पारियों में और कल यानी शुक्रवार एक पारी में होगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू हो गई है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से रीट परीक्षा 2024 की निगरानी के लिए रीट कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहां से संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा सचिव कैलाश चंद्र शर्मा लगातार इसका जायजा ले रहे हैं. परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों पर कंट्रोल रूम के जरिये नजर रखी जा रही है.
जानकारी के अनुसार रीट के सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र राजधानी जयपुर में होने के कारण यहां बुधवार से ही अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को आना शुरू हो गया था. शहर में जगह-जगह अभ्यर्थियों के रैले के रैले नजर आ रहे थे. रात को सभी को ठिकाना नहीं मिलने के कारण हजारों अभ्यर्थियों ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर ही जैसे-तैसे करके रात गुजारी. शहर में बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों के आने के कारण यहां उनके आवागमन के लिए चार अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. ये अस्थाई बस स्टैंड 1 मार्च तक ऑपरेशन में रहेंगे.
REET 2024 के साथ ही आज और कल होगी भजनलाल सरकार की ‘अग्नि परीक्षा’, नकल रोकना बड़ा चैलेंज, तगड़े हैं इंतजाम
इन जगहों पर बनाए गए हैं अस्थाई बस स्टैंडजानकारी के अनुसार ये बस स्टैंड आगरा रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर, टोंक रोड पर बी-2 बाईपास पर तारों की कूंट, अजमेर रोड पर नारायण विहार बदरवास तिराहा और सीकर रोड की तरफ विद्याधर नगर स्टेडियम में बनाए गए हैं. परीक्षा को देखते हुए जयपुर में भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने सभी परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले परिजनों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को परीक्षा केन्द्रों के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें.
पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी27 और 28 फरवरी को जयपुर शहर में यातायात के सुगम संचालन के लिए सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जायेगा. आम नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात हेल्पलाइन 1095, 2565630, 2561256 और व्हाट्सएप हेल्प डेस्क नंबर 8764866972 की सेवाएं भी संचालित रहेगी. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करें.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 10:38 IST
homerajasthan
REET 2024 : जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था बनी पुलिस के लिए चुनौती, Live Updates