REET 2025: कोई रोया, कोई गिड़गिड़ाया, किसी का जनेऊ उतरा, तो किसी की ज्वैलरी, जानें क्या-क्या हुआ?

Last Updated:February 28, 2025, 18:26 IST
REET 2025 परीक्षा में एक मिनट की देरी से भी पहुंचने वालों को एंट्री नहीं मिल सकी. कई अभ्यर्थी रोते गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन उनके लिए गेट नहीं खुला. सुरक्षा जांच के दौरान जनेऊ से लेकर शर्ट की जेबें तक काटी गईं और…और पढ़ें
REET 2025 Exam, REET exam 2025, REET Exam: रीट परीक्षा में क्या क्या हुआ?
हाइलाइट्स
REET 2025 में देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला.शर्ट की जेबें काटी गईं और ज्वैलरी निकलवाई गई.गूगल मैप के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक देर से पहुंचे.
REET 2025, Rajasthan Eligibility Examination 2025: सुबह के 9 बजने में एक मिनट बाकी था. गोरी देवी कॉलेज के बाहर काफी संख्या में अभ्यर्थी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025)के लिए खड़े थे. गेट पर पुलिस तैनात थी, प्रशासन ने सख्त आदेश दिए थे-एक सेकंड की भी देरी बर्दाश्त नहीं होगी.पिछले कई सालों से इस परीक्षा की तैयारी कर रही अलका तेज कदमों से दौड़ते हुए कॉलेज गेट पर पहुंची, लेकिन गेट बंद हो चुका था.
उसने हाथ जोड़कर विनती की-‘बस एक मिनट… प्लीज़ सर!’ पुलिसकर्मी ने बेरुखी से जवाब दिया- ‘नियम तो नियम हैं, हम कुछ नहीं कर सकते.’अलका की आंखों से आंसू छलक पड़े. उसने गूगल मैप पर कॉलेज का गलत रास्ता दिखाने की शिकायत की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. उसके साथ कई और अभ्यर्थी थे, कोई जाम का बहाना बना रहा था, कोई पुलिस से बहस कर रहा था. पर गेट नहीं खुला. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025)के दौरान.
मेहनत पर पानी, कई की आंखों में आंसूREET परीक्षा की तैयारी में सालों से जुटे अभ्यर्थी जब परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े होकर अंदर जाने की गुहार लगाते रहे. कुछ महिलाएं हाथ जोड़कर अधिकारियों से प्रवेश देने की मांग कर रही थीं, लेकिन नियमों के चलते किसी को अनुमति नहीं दी गई. एक अभ्यर्थी ने रोते हुए बताया,’मैं चार साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था, लेकिन सिर्फ एक मिनट की देरी से अब मुझे एक और साल इंतजार करना पड़ेगा.’कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के बाहर निराश और भावुक नजर आए. गेट बंद होने के बाद कुछ अभ्यर्थी पुलिस और प्रशासन से गिड़गिड़ाते दिखे, लेकिन किसी को भी नियमों में छूट नहीं दी गई. कई परीक्षार्थियों का कहना था कि गूगल मैप के गलत निर्देशों के कारण वे परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देर हो गई.इसके बाद भी प्रशासन ने एक मिनट की भी देरी पर एंट्री नहीं दी.
सेंटर पर सख्त चेकिंग, काटी गईं शर्ट की जेबेंपरीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम इतने कड़े थे कि पुरुष अभ्यर्थियों की शर्ट की जेबें काटी गईं और महिलाओं को अपनी ज्वैलरी तक उतारनी पड़ी. कुछ महिला अभ्यर्थियों को अपनी चूड़ियां और बिंदी भी हटाने के लिए कहा गया. वहीं, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और फेस स्कैनिंग अनिवार्य कर दी गई, जिससे किसी भी तरह की पहचान छुपाने की संभावना खत्म हो जाए.परीक्षा केंद्रों पर इतनी सख्ती थी कि कोई रोते हुए लौटा, तो कोई अपनी मेहनत के बर्बाद होने पर ग़ुस्से से भर गया.
बिना गैजेट्स मिली अनुमतिपरीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पर्स, डायरी, या किसी भी अतिरिक्त सामान को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. यहां तक कि कुछ परीक्षार्थियों को जनेऊ तक हटाने के लिए कहा गया, ताकि किसी भी तरह की छिपी हुई सामग्री अंदर न जा सके.बाद में इसका विरोध भी हुआ.
First Published :
February 28, 2025, 18:26 IST
homecareer
REET: कोई रोया, कोई गिड़गिड़ाया, किसी का जनेऊ उतरा, तो किसी की ज्वैलरी