REET- Entrance ,will Be Closed At The Exam Center Half An Hour Before – REET- परीक्षा केन्द्र पर आधा घंटे पहले बंद हो जाएगा प्रवेश

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 पदों पर भर्ती की पात्रता के लिए होने वाली परीक्षा रीट को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। परीक्षा के लिए 16 लाख 51 हजार 842 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है जबकि दोनों लेवल की परीक्षा के लिए 25 लाख 35 हजार 542 परीक्षार्थी फिजिकली रजिस्टर्ड हैं।

सेंटर पर ही मिलेगा नया मास्क”
मंगलसूत्र, कंगन, हाथ घड़ी भी नहीं पहन सकेंगे परीक्षार्थी
जिला प्रशासन व पुलिस की रहेगी चाक चौबन्द व्यवस्था’
जयपुर।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 पदों पर भर्ती की पात्रता के लिए होने वाली परीक्षा रीट को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। परीक्षा के लिए 16 लाख 51 हजार 842 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है जबकि दोनों लेवल की परीक्षा के लिए 25 लाख 35 हजार 542 परीक्षार्थी फिजिकली रजिस्टर्ड हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए बनवाए गए सभी 4019 परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी करवाएगा। 9 जिलों बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, नागौर, सीकर, भरतपुर, झुंझुनूं और जालोर के सभी परीक्षा केंद्रों पर शत प्रतिशत सीसीटीवी लगाए गए हैं। अन्य जिलों के कुछ चुनिंदा सेंटरों पर सीसीटीवी है। बनाए गए कुल परीक्षा केन्द्रों में से सुबह की पारी में 26 व शाम की पारी में भी 26 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा नहीं होगी। ऐसे में एक समय में 3,993 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा में नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए बोर्ड ने हर परीक्षा केन्द्र पर दो पुरुष व दो महिला पुलिसकर्मी के साथ दो होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी केवल पेन व पेंसिल लेकर जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त कोई अनावश्यक सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दो पारियों में होगी परीक्षा
सुबह 10 बजे से 12.30 बजे के बीच छठी से आठवीं कक्षा के लिए रीट द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी जबकि दोपहर 2.30 बजे से छह बजे तक पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षक पात्रता के लिए प्रथम स्तर एक की परीक्षा होगी। प्रथम स्तर की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी बैठेंगे। जबकि द्वितीय स्तर की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है।
फैक्ट फाइल
प्रदेश में कुल परीक्षा केंद्र: 4019
जयपुर में परीक्षा केंद्र : 592
एक समय में होगी 3993 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा
प्रदेश में 25 लाख 35 हजार 542 परीक्षार्थी दोनों स्तरों की परीक्षा में शामिल होंगे
प्रदेश में 12 लाख 67 हजार 983 प्रथम स्तर की परीक्षा में परीक्षार्थी
प्रदेश में 12लाख 67 हजार 539 द्वितीय स्तर की परीक्षा में परीक्षार्थी
राज्य के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या करीब 2 लाख 70 हजार से अधिक है।
जयपुर में कुल परीक्षा केंद्र: 592
जयपुर में परीक्षा में शामिल होंगे 2.51 लाख से अधिक परीक्षार्थी, इनमें दूसरे जिले से आने वालों की संख्या तकरीबन एक लाख 37 हजार 804 है।
दोनों पारियों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को लानी होगी एडमिट कार्ड की दो प्रतियां
दोनों पारियों में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को साथ में लानी होगी एडमिट कार्ड की दो प्रतियां । हर पारी में चाहिए होगी अलग प्रति। साथ में मूल आईडी की भी दो फोटोकॉपी साथ लानी होगी। इसके अलावा परीक्षार्थी पहचान का जो भी दस्तावेज लेकर आएंगे उसकी दो फोटोकॉपी करवा कर साथ लाए क्योंकि दोनों पारियों में प्रवेशपत्र के भाग के साथ पहचान दस्तावेज की स्वप्रमाणित प्रति भी होगी जमा।
उडऩदस्ते रखेंगे नजर
जिला प्रशासन के स्तर पर प्रत्येक 4 परीक्षा केन्द्र पर न्यूनतम एक उडऩदस्ता होगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक आन्तरिक उडऩदस्ता भी कार्य करेगा। जिला स्तर पर गठित जिला परीक्षा संचालन समिति और राजस्थान बोर्ड के स्तर पर भी विशेष उडऩदस्ता नजर रखेंगे।
अभ्यार्थी रखें इन बातों का ध्यान
: परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा जरूरी
: परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रवेश हो जाएगा बंद
: हर परीक्षा केंद्र पर मिलेगा नया मास्क। अपना मास्क पहन कर जाने की नहीं होगी अनुमति
: घड़ी, किसी प्रकार की ज्वैलरी, पर्स, हैंडबैग या डायरी लेकर जाने पर है रोकयरी लाने पर भी रोक है।
: साथ में ला सकेंगे पानी की पारदर्शी बोतल
: नहीं ले जा सकेंगे कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल ,ब्लूटूथ, कैलकुलेटर पर रोक।
: कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं किया गया है। ऐसे में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की नहीं होगी जरूरत
: जयपुर में रीट के दौरान परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थी मेट्रो और लो फ्लोर बसों में फ्री में यात्रा कर सकेगा। इसके लिए उन्हें अपना प्रवेश पत्र साथ रखना जरूरी होगा।
: रीट के परीक्षार्थी और उनके परिजनों को इंदिरा रसोई पर से मिलेगी निशुल्क भोजन की सुविधा।
समस्या आने पर यहां कर सकते हैं शिकायत
सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक
टेलीफोन नंबर : 0145.2630436, 2630437
मोबाइल नंबर : 7737804808, 7737896808
ई-मेल आईडी : [email protected]जयपुर जिले में परीक्षा नियंत्रण कक्ष भी स्थापित
टेलीफोन नंबर : 0141 2204463, 2204464 (24 घंटे काम करेगा नियंत्रण कक्ष)