अथातो घुमक्कड़ जिज्ञासा…500 रुपए लेकर 19 साल का विकास साइकिल से निकला भारत भ्रमण पर

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. इंसान का जुनून उसे किसी भी हद तक आगे बढ़ा देता है. कई इंसान ऐसे भी होते हैं, जिनको घूमने का जुनून रहता है. ऐसे में वह अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक 19 वर्षीय युवक अपने शौक की वजह से साइकिल से भारत की यात्रा पर निकला है. झुंझुनू निवासी विकास साइकिल से अब तक 3300 किलोमीटर की यात्रा कर चुका है.
महज 500 रुपए लेकर निकले घर से
Tuber Vicky के नाम का टैग लेकर झुंझुनूं के रहने वाले विकास का साइकिल से भारत की यात्रा करने का अनोखा सफर जारी है. भारत की संस्कृति, रिवाज और भाषा को जानने के लिए वो लगातार साइकिल चला रहे हैं. 19 साल का विकास हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की यात्रा कर राजस्थान के आधा दर्जन जिलों की यात्रा कर चुके है. खास बात है कि वह इस अभियान में मानवता को भी परख रहे हैं. महज 500 रुपये घर से लेकर निकला झुंझुनू का विकास अब तक 3100 किलोमीटर की यात्रा कर चुके है.
झेलना पड़ा अपनों का विरोध
भारत यात्रा पर निकलने के लिए विकास ने घर में जिक्र किया तो अपनों का विरोध भी झेलना पड़ा है. जैसे-तैसे अनुमति मिली तो वह साइकिल पर सवार होकर 13 अक्टूबर को निकल पड़े है. दरअसल 19 वर्षीय विकास झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी तहसील के गुढ़ागोड़जी गांव के रहने वाले है और बीएसएसी सेकंड ईयर के छात्र है. विकास ने 13 अक्टूबर 2023 को साइकिल से अपनी यात्रा शुरू की है.
यह भी पढ़ें : शादी के बाद विदाई में दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत…दुल्हन ने जाने से किया इंकार, मुंह लटकाकर लौटे बराती
विकास बताते हैं कि उन्होंने साइकिल से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, चुरू, बीकानेर, जैसलमेर होते हुए बाड़मेर पहुंचे हैं. अब बाड़मेर से बालोतरा होते हुए जोधपुर पहुंचेगे. वह बताते है कि अब तक उन्होंने 3100 किलोमीटर का सफर तय कर चुके है और करीब 18 महीने में भारत की यात्रा करने का लक्ष्य है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 22:12 IST