REET Exam 2025 admit card with qr code biometric for candidate detail

Agency:Local18
Last Updated:February 21, 2025, 15:11 IST
इस बार रीट REET में अभ्यर्थियों के Admit Card पर QR कोड लगेगा, कोड स्कैन करने पर अभ्यर्थी की सारी डिटेल मिल जाएगी. इसमें लगे फोटो से लाइव फोटो का मिलान किया जाएगा कि परीक्षा देने पहुंचा अभ्यर्थी ही सही अभ्यर्थी…और पढ़ें
रीट एग्जाम में इस बार प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड़ से मिलेगा प्रवेश.
अंकित राजपूत /जयपुर- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली REET EXAM को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है, रीट एग्जाम राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परिक्षाओं में से एक है, जिसके लिए लाखों अभ्यर्थी तैयार कर रहें हैं, रीट एग्जाम को लेकर इस बार प्रशासन सख्ती से तैयारी कर रहा हैं ताकि एग्जाम में किसी प्रकार का कोई अनियमितता न हो, रीट एग्जाम में इस बार विशेष रूप से परीक्षा ड्यूटी करने वालों का पिछला रिकॉर्ड देखा जा रहा है, ताकि परीक्षा ड्यूटी में लगे हर एक व्यक्ति के बारे में यह पता लगाया जा सके कि संबंधित व्यक्ति पर किसी परीक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप तो नहीं लगा है. किसी तरह के आरोप लगने या फिर किसी परीक्षा में अनियमितता से उनका नाम तो नहीं जुड़ा हुआ है. आपको बता दें रीट एग्जाम में पहली बार परीक्षा में बायोमेट्रिक का उपयोग किया जाएगा, जिससे न केवल गड़बड़ी को रोका जा सके बल्कि Dummy Candidate को भी तुरंत पकड़ जा सके.
रीट एग्जाम के प्रवेश पर होगा QR Codeरीट एग्जाम को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड फर्ज़ी अभ्यर्थियों को लेकर पुरी सावधानी बरत रही है. इसलिए इस बार रीट एग्जाम में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों पर क्यूआर कोड लगेगा, कोड स्कैन करने पर अभ्यर्थी की सारी डिटेल मिल जाएगी, इसमें लगे फोटो से लाइव फोटो का मिलान किया जाएगा कि परीक्षा देने पहुंचा अभ्यर्थी ही सही अभ्यर्थी है, सभी जानकारी सही होने के बाद अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाई जाएगी, अभ्यर्थियों के साथ ही बोर्ड द्वारा परीक्षा ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए भी विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं, एग्जाम में अभ्यर्थियों के अलावा विशेष रूप से प्राइवेट संस्थानों में बने सेंटरों पर भी राजकीय कार्मिकों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश परीक्षा समितियों को दिए गए हैं, साथ ही हर परीक्षा सेंटर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर सेंटर सुपरिटेंडेंट तक की ड्यूटी लगाई जाएगी.
ब्लैकलिस्टेड अभ्यर्थियों को बख्शा नहीं जाएगा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली रीट एग्जाम में इस बार पेपर लीक एवं डमी अभ्यर्थी के प्रकरणों में शामिल दोषी कार्मिकों को परीक्षा ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा, साथ ही राजस्थान लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ब्लैक लिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जाएगी, जानकारी के मुताबिक शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में रीट एग्जाम को लेकर यह फैसला लिया गया हैं कि रीट परीक्षा में DElEd और B.Ed पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल ही पूछे जाएंगे, इसके पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न परीक्षा में नहीं पूछे जाएंगे, ताकि बाद में प्रश्नों को लेकर किसी तरह का कोई सवाल न उठे, आपको बता दें कि रीट एग्जाम बड़ी भर्ती है, जिसके लिए राजस्थान में लाखों अभ्यर्थी तैयार करते हैं, इसलिए इस बार रीट परिक्षा में पूरी सतर्कता बरती जाएगी, ताकि छात्रों की मेहनत व्यर्थ न जाए.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 21, 2025, 15:11 IST
homecareer
REET Exam 2025: डमी कैंडिडेट की खैर नहीं, इस नियम से उड़े नकलचियों के होश