REET Exam 2025: रेलवे ने रीट परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा, जानें किन स्टेशन पर मिलेगी सुविधा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 08:29 IST
REET Exam 2025: मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार, यह विशेष रेल सेवा जोधपुर से ग्वालियर और ग्वालियर से ढेहर का बालाजी (जयपुर) के बीच चलाई जाएगी.
रीट परीक्षा 2025
उत्तर पश्चिम रेलवे ने आगामी रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रेल सेवा का संचालन किया है. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार, यह विशेष रेल सेवा जोधपुर से ग्वालियर और ग्वालियर से ढेहर का बालाजी (जयपुर) के बीच चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या 04811, जोधपुर – ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से 25 फरवरी 2025 को रात 11:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जयपुर स्टेशन पर सुबह 04:00 बजे पहुंचेगी और 04:10 बजे फिर ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी. जहां यह 12:30 बजे पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04812, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से 26 फरवरी 2025 को रात 7:30 बजे रवाना होगी और सुबह 04:30 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी.
मार्ग और ठहराव स्थानइस रेलसेवा के दौरान गाड़ी विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी, जिनमें राई का बाग, पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नांवा, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना आदि शामिल हैं.
डिब्बे और सुविधाएंइस विशेष रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे, जो यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाएंगे.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 08:29 IST
homerajasthan
रेलवे ने रीट परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा, यहां देखें लिस्ट