REET Exam 2025: रीट एग्जाम पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, पेपर लीक और नकल करने वाले आरोपी जाएंगे जेल

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 17:16 IST
REET Exam 2025: जयपुर में रीट के लिए 233 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 2.70 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे, रीट एग्जाम को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है, ता…और पढ़ें
जयपुर में रीट के लिए 233 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 2.70 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे.
हाइलाइट्स
रीट एग्जाम के लिए जयपुर में 233 सेंटर बनाए गए हैं.पेपर लीक और नकल करने वाले आरोपी जाएंगे जेल.रीट एग्जाम में उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा.
जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राजस्थान लोक सेवा और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा लगातार भर्ती परिक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है, जिनमें कुछ एग्जाम बेहद खास हैं जिनपर प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है. ऐसे ही 27-28 फरवरी को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं. आपको बता दें रीट एग्जाम 3 पारियों में अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित होगी, जिसके लिए अलग-अलग जिलों में सेंटर तैयार किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक रीट एग्जाम के लिए जयपुर में रीट एग्जाम के लिए 233 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 2.70 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. रीट एग्जाम को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हैं, ताकि एग्जाम के समय और बाद में किसी प्रकार का कोई विवाद न हो, रीट एग्जाम के दौरान विशेष रूप से कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रॉन्ग रूम एवं संग्रहण सेंटर और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. रीट एग्जाम में इस बार अभ्यर्थियों की पहचान करने और फर्जी अभ्यर्थियों की रोकथाम के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर, बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन व अन्य आधुनिकतम उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा.
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को लेकर दिए विशेष निर्देशराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली रीट एग्जाम के लिए बोर्ड ने संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें विशेष रूप से डिबार हो चुके अभ्यर्थियों को सूची भी समस्त जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि इन पर परीक्षा पूर्व निगरानी रखी जा सके. रीट एग्जाम को लेकर प्रशासन के सबसे उच्च अधिकारी सभी तैयारियां की समीक्षा कर रहे हैं, जिसके बाद राजस्थान के मुख्य सचिव ने भी परीक्षा को लेकर स्पष्ट किया कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.
प्रशासन कर रहा इन चीजों की तैयारियांरीट एग्जाम को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और प्रशासन की ओर से रीट एग्जाम के समय पूरी सावधानी बरती जाएगी, जिसमें पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन तक ले जाने पर सावधानी, स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा केंद्रों तक परीक्षा सामग्री पर सावधानी, एग्जाम के समय क्राउड मैनेजमेंट के लिए जरूरत पड़ने पर पुलिस, रेलवे व परिवहन विभाग की सहायता लेना, जिसमें स्टूडेंट्स के आने जाने के लिए रेलवे, मेट्रो एवं रोडवेज व निजी बस सेवाओं के प्रभावी संचालन करवाने पर विशेष फोकस किया जाएगा. रीट एग्जाम के दौरान प्रश्न पत्रों का स्ट्रांग रूम कलेक्टर व पुलिस कमिश्नर की निगरानी में रहेगा.
रीट में पेपर लीक एवं नकल करने वाले आरोपी जाएंगे जेलरीट एग्जाम को लेकर उच्च स्तरीय मीटिंग चल रही हैं जिसमें रीट एग्जाम को बिना धांधली के सफलतापूर्वक करने के लिए प्रशासन की विशेष रूप से दौरान पेपर लीक एवं नकल सहित अन्य प्रकार की विधि विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. एग्जाम में किसी भी प्रकार की धांधलेबाजी करने वाले आरोपियों को राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रीट एग्जाम में अभ्यर्थी या कोई भी धांधलेबाजी करते पकड़ा गया तो राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-2022 व संशोधन अधिनियम 2023 की धारा 10 (1) के अन्तर्गत 3 साल का कारावास और एक लाख रुपए के जुर्माने से दंडित किया जाएगा, जुर्माना नहीं होने पर 9 माह के कारावास से दण्डित किया जाएगा, साथ ही पेपर लीक व नकल करवाने जैसे संगीन अपराध करने पर दोषी व्यक्तियों की संपत्ति की कुर्की की जाएगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 17:16 IST
homecareer
रीट एग्जाम पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, नकल करने वाले आरोपी जाएंगे जेल