Reet Exam Paper Leak Bjp Satish Poonia CBI Investigation Cm Gehlot | Reet Exam मामले में किरोड़ी के बाद अब पूनियां भी कूदे, सीएम को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की

जिनसे साबित हो रहा रीट परीक्षा—2021 के पेपर लीक, अनियमिततताएं तथा धांधली के संबंध में सांसद किरोड़ी लाल मीणा लगातार संघर्ष कर रहे हैं। अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां भी इस मामले में कूद गए हैं।है कि पेपर लीक हुआ है।
जयपुर
Published: January 23, 2022 06:25:11 pm
रीट परीक्षा—2021 के पेपर लीक, अनियमिततताएं तथा धांधली के संबंध में सांसद किरोड़ी लाल मीणा लगातार संघर्ष कर रहे हैं। अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां भी इस मामले में कूद गए हैं। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

Reet Exam मामले में किरोड़ी के बाद अब पूनियां भी कूदे, सीएम को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की
पूनियां ने पत्र में लिखा है कि रीट परीक्षा मामले में मुख्य आरोपी भजन लाल एसओजी की पकड़ में आ गया है। उसने पृथ्वीराज को सोशल मीडिया पर पेपर भेजा और 40 लाख रुपए में बेचा। यही नहीं बाड़मेर व जालौर में भी पेपर बेचने की बात सामने आई है। गंगापुर सिटी में पेपर लीक के बाद बत्तीलाल को गिरफ्तार किया गया था। इस तरह पेपर लीक के कई सबूत सामने आ रहे हैं। जिनसे साबित हो रहा है कि पेपर लीक हुआ है।
उन्होंने कहा कि एसओजी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अभी तक यह मालूम नहीं कर पाई है कि पेपर कहां से आया, कैसे लीक हुआ ? नेटबंदी से पहले पेपर किस तरह भजनलाल के पास पहुंचा। पूनियां ने आरोप लगाया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष की निगरानी में पेपर लीक कांड हुआ, जिनसे आज तक पूछताछ नहीं हुई। परीक्षा का समन्वयक भी गैर सरकारी व्यक्ति को बनाया गया जो बोर्ड अध्यक्ष के घनिष्ठ मित्र हैं। ऐसे में परीक्षा को लेकर जो सवाल उठ रहे है। उनका जब तक पारदर्शी जवाब नहीं आता तथा पूरे मामले की पारदर्शी जांच नहीं होती, तब तक प्रदेश के युवाओं के साथ न्याय नहीं होगा। इसलिए रीट परीक्षा धांधली मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
अगली खबर