Reet Exam Paper Leak Govind Singh Dotasara CBI Cm Ashok Gehlot – Reet Exam : भाजपा का #GehlotWeak_PaperLeak अभियान नेशनल ट्रेंड में

रीट परीक्षा धांधली मामले को लेकर भाजपा जयपुर से लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन की रणनीति बना रही है, जिसके अंतर्गत भाजयुमो को न्याय दिलाने के लिए 4 अक्टूबर से लगातार कई दिनों तक उपखंड स्तर से लेकर सभी जिलों और राजधानी जयपुर तक बड़े आंदोलन करेगा।

जयपुर।
रीट परीक्षा धांधली मामले को लेकर भाजपा ने सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा जयपुर से लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन की रणनीति बना रही है, जिसके अंतर्गत भाजयुमो को न्याय दिलाने के लिए 4 अक्टूबर से लगातार कई दिनों तक उपखंड स्तर से लेकर सभी जिलों और राजधानी जयपुर तक बड़े आंदोलन करेगा। युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने शुक्रवार को युवा मोर्चा के सभी प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की। वर्चुअल बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले ढाई साल के शासन में एक भी परीक्षा पारदर्शी तरीके से नहीं करवा पाई। प्रदेश सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है।
भाजपा का सोशल मीडिया पर अभियान नेशनल ट्रेंड में
रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा ने ट्विटर पर गहलोत सरकार के खिलाफ हैशटैग #GehlotWeak_PaperLeak अभियान चलाया। अभियान दिनभर नेशनल ट्रेंड में रहा, जिसके समर्थन में प्रदेशभर से 40 हजार से अधिक ट्वीट किये गये।