REET Exam: सीकर में मुख्यालय से 30 किलोमीटर के अंदर आयेगा एग्जाम सेंटर, 16680 अभ्यर्थियों को मिलेगा गृह जिला

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 11:37 IST
REET Exam: सीकर में 16680 छात्रों को मिलेगा सेंटर सीकर जिले में 62214 अभ्यर्थियों ने सेंटर मांगा है. इनमें से 16680 को ही सीकर जिले में सेंटर दिया जाएगा. बाकी 45534 अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में परीक्षा देनी ह…और पढ़ें
मुख्यालय से 30 KM के अंदर होगा सेंटर
27 व 28 फरवरी रीट भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इस भर्ती परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के बैठने का अनुमान है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एग्जाम से अंतिम तैयारियां की जा रही हैं. जानकारी के अनुसार परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 19 फरवरी से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इसके अलावा बोर्ड की ओर से दो-तीन दिन में प्रदेशभर में एग्जाम सेंटर की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. सीकर की जिला स्तरीय कमेटी ने जिले में 51 सेंटर की सिफारिश की है. दो दिन में सेंटर्स तय कर दिए जाएंगे.
कमेटी के सदस्य डीईओ शीशराम कुल्हरि के अनुसार जिला मुख्यालय के 30 किमी के दायरे में ही सभी सेंटर होंगे. जिला मुख्यालय से सबसे ज्यादा दूरी का सेंटर जयपुर हाइवे पर पलसाना में तय किया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा का कहना है कि एग्जाम में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए इस बार सेंटर पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को भी दो घंटे पहले उपस्थिति देनी होगी. बोर्ड ने जिलास्तरीय कमेटियों को गाइड लाइन की पालना तय कराने के निर्देश जारी किए हैं. सेंटर पर छात्रों को पेपर शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही एंट्री मिलेगी.
16680 अभ्यर्थियों को मिलेगा सीकर सेंटर जानकारी के अनुसार, सीकर में 16680 छात्रों को मिलेगा सेंटर सीकर जिले में 62214 अभ्यर्थियों ने सेंटर मांगा है. इनमें से 16680 को ही सीकर जिले में सेंटर दिया जाएगा. बाकी 45534 अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में परीक्षा देनी होगी. सेंटर आवंटन में महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई है. लेवल वन के 8538 व लेवल टू में 53676 अभ्यर्थियों ने सीकर से आवेदन किया है.
सीसीटीवी कंट्रोल पैनल बनेगारीट कार्यालय में परीक्षा से दो दिन पहले रीट परीक्षा में लगे सीसीटीवी का कंट्रोल पैनल तैयार किया जाएगा. यहां प्रदेश भर के परीक्षा केन्द्र की गतिविधियां एलइडी के माध्यम से देखी जा सकेंगी. नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी परीक्षा संचालन प्रक्रिया परीक्षा शुरू होने से खत्म होने तक कैमरे में देख सकेंगे. संवेदनशील केन्द्रों पर विशेष रूप से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे. केन्द्र के प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक की रिकार्डिंग व वीडियोग्राफी होगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 11:37 IST
homecareer
सीकर में मुख्यालय से 30 किलोमीटर के अंदर आयेगा एग्जाम सेंटर