REET Exam Update: Preparations for REET recruitment exam have started, question paper booklets and OMR sheets are being printed in different colors

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 14:40 IST
REET Exam Update: बोर्ड की ओर से इस बार एग्जाम में नकल रोकने के लिए भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इसके लिए प्रश्न-पत्र बॉक्स, प्रश्न-पत्र पुस्तिकाएं व ओएमआर शीट भी अलग-अलग कलर में प्रिंट करवाई जा रही है, ता…और पढ़ें
27 व 28 फरवरी को होगी REET परीक्षा
राजस्थान में 27 व 28 फरवरी को रीट भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तैयारी तेज कर दी है. बोर्ड की ओर से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे. राजस्थान में करीब दो हजार सेंटरों पर एग्जाम होगा. जानकारी के अनुसार रीट भर्ती परीक्षा के लिए सीकर जिले में कुल 51 सेंटर बनाए जाएंगे. सेंटर आवंटन में महिलाओं व दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई है.
शेष वंचित रहे अभ्यर्थियों को वरीयता के अनुसार नजदीकी जिले में सेंटर दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होने के कारण इस बार रीट एग्जाम के लिए दो दिन तय किए गए हैं. जिला मुख्यालयों के अलावा कुछ उपखंड मुख्यालयों पर भी परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे. बोर्ड की ओर से इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मीबोर्ड की ओर से इस बार एग्जाम में नकल रोकने के लिए भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इसके लिए प्रश्न-पत्र बॉक्स, प्रश्न-पत्र पुस्तिकाएं व ओएमआर शीट भी अलग-अलग कलर में प्रिंट करवाई जा रही है, ताकि एग्जाम सेंटर पर भी ओएमआर शीट व प्रश्न-पत्र पुस्तिकाएं बदलने की संभावना नहीं रहे. पेपर लीक नहीं हो, इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित प्रश्न-पत्र संग्रहण केंद्र से परीक्षा सेंटरों तक प्रश्न-पत्रों को पहुंचाने की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
निजी संस्थाओं में भी बनाए जाएंगे सेंटरसरकारी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा सेंटर्स के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इसलिए बोर्ड ने प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाने की तैयारी की है. प्रदेश के सभी 41 जिलों से सेंटरों की सूचना बोर्ड को भिजवा दी गई है. राज्य सरकार ने इससे पहले प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में सेंटर्स नहीं बनाने का निर्णय लिया था. निजी केंद्रों पर परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. इसके लिए परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी की निगरानी में कराया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक एवं फेस रिकग्नाइजेशन भी करवाई जाएगी. प्रदेश में कुल 14 लाख, 29 हजार 822 कैंडिडेट्स ने आवेदन किए हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 14:40 IST
homecareer
नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम, प्रश्न-पत्र- OMR शीट होंगे अलग रंगों में प्रिंट