reet main 2023 munna bhai arrested bharatpur accused taking exam of brother in law
REET Main 2023 : राजस्थान में 48000 शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Main) शुरू हो गई है. शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल माफिया और मुन्ना भाई भी एक्टिव हो गए हैं. दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई के पकड़े जाने का ताजा मामला भरतपुर से आया आया है. रीट परीक्षा के पहले ही दिन पकड़ा गया मुन्ना भाई अपने जीजा के स्थान पर पेपर दे रहा था. प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर परीक्षा देने पहुंच तो गया लेकिन बच नहीं पाया. जल्द ही पता चल गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
राजस्थान में 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो चुकी है. शिक्षक भर्ती परीक्षा 1 मार्च तक चलेगी. पहले ही दिन भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में स्थित श्रीमती कमलेश आईटीआई कॉलेज में एक साला अपने जीजा की जगह पर परीक्षा देते पकड़ा गया.
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करता है डमी कैंडिडेट
आपके शहर से (जयपुर)
भरतपुर के श्रीमती कमलेश आईटीआई कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक डमी कैंडिडेट अपने जीजा की जगह पर परीक्षा दे रहा था. अधीक्षक को इस पर शक हुआ तो पूछताछ की गई. गिरफ्तार आरोपी का नाम धीरज है. वह धौलपुर का रहने वाला है. वह अपने जीजा राहुल की जगह पेपर दे रहा था. जानकारी के अनुसार, धीरज राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा प्रीलिम्स पास कर चुका है. मेन्स की तैयारी कर रहा था.
कैसे पकड़ा गया मुन्ना भाई
श्रीमती कमलेश आईटीआई परीक्षा केंद्र पर डमी कैंडिडेट धीरज आईडी कार्ड चेक करने के दौरान पकड़ा गया. चेकिंग के दौरान इनविजिलेटर को शक हुआ. उन्होंने तुरंत सेवर थाना पुलिस को बुलाकर डमी कैंडिडेट की जांच कराई.
ये भी पढ़ें
Success Story: पिता कोमा में, परीक्षा केंद्र में नहीं मिली एंट्री, आसान नहीं था शेखर का IRS बनने का सफर
How to become SP: कैसे बनते हैं एसपी ? कौन सी परीक्षा करनी होगी पास ? जानिए सब कुछ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jobs news, Rajasthan news, REET exam
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 20:03 IST